NRI का छलका दर्द: ‘दुर्घटना में भाई की मौत, मदद करने की जगह फोन चुरा ले गया कोई, वापस देने पर देंगे 51 हजार
कनाडा के वैंकुवर के रहने वाले जसविंदर सिंह दिलावरी के भाई अमृतपाल सिंह दिलावरी की पंजाब में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अपने भाई की मौत की खबर सुनकर वैंकुवर से पंजाब पहुंचे जसविंदर सिंह दिलावरी पंजाब के हालात से काफी आहत हुए हैं। हादसे में राहगीरों ने मदद क्या करनी थी, उलटा कोई फोन ही चुराकर ले गया। दुखी मन से अमर उजाला से बातचीत में जसविंदर सिंह दिलावरी ने कहा है कि जो भी शख्स भाई का फोन वापस करेगा, मैं उसे 51 हजार रुपये नकद दूंगा और पुलिस में भी उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं करूंगा। वैंकुवर से भारत आए जसविंदर सिंह दिलावरी 26 जनवरी को वापस लौट जाएंगे और वह मृतक भाई मोबाइल का वापस पाने के लिए इनाम की घोषणा कर दी, ताकि उनकी यादें घर में रख सकें। लुधियाना की बुधेवाल चीनी मिल में बतौर चीफ इंजीनियर काम करने वाले मोहाली के 53 साल के अमरिंदरपाल सिंह दिलवारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह अपनी कार से ड्यूटी के लिए लुधियाना जा रहे थे। उनकी कार सड़क पर पड़ी एक गाय के शव से टकराकर पलट गई थी। इस दौरान उनकी मदद के बजाय उनका स्मार्टफोन चुरा लिया गया। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि यह हादसा इतना भयानक था कि न केवल कार कई बार पलटी बल्कि हवा में भी उछली। फेसबुक पोस्ट में की अपील भाई जसविंदर सिंह दिलवारी ने फोन चुराने वाले शख्स से भावनात्मक अपील की है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, कृपया इस पोस्ट को उस सज्जन तक पहुंचाने में मेरी मदद करें, जिसने हादसे के दौरान मेरे भाई का मोबाइल चुरा लिया। वह कार से बाहर आने के लिए संघर्ष कर रहे थे,
Comments are closed.