Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए 30 जून को राष्ट्रव्यापी ट्विटर अभियान में दमखम दिखाएंगे एनपीएस पीड़ित कर्मचारी- कटारिया

162

प्रधान संपादक योगेश

पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के गुरुग्राम जिला प्रधान सुशील कटारिया, संयोजक रामधन खेड़ा, महासचिव बलराज सिंह ने बताया कि 30 जून 2021 को पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा प्रदेश के लगभग दो लाख एन०पी०एस० कर्मचारियों की मांग पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को वैश्विक ट्विटर अभियान से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के साथ वैश्विक परिपेक्ष्य तक पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को उठाएंगे। इसके लिए योजना बना ली गई है। पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार और हरियाणा राज्य सरकार इस कदम के बाद मामले पर गंभीरता से विचार करेंगी। ट्विटर के माध्यम से प्रदेश के 2 लाख एनoपीoएसo कर्मचारी, माननीय प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री वैश्विक परिदृश्य के प्रभावशाली लोगों को कर्मचारी #RestoreOldPension पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद करेंगे।
हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ देश के सभी राज्यों के कर्मचारियों का आह्वान किया है कि ट्विटर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। इसके साथ ही प्रदेश के तमाम कर्मचारी संगठनों, समस्त विभाग के कर्मचारियों, शिक्षको, लिपिको, स्वास्थ्य कर्मियों, अधिकरियो, रेलवे कर्मियों , पुलिस कर्मियों, बैंक कर्मियों, पैरा मिलिट्री के जवानों से महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।
यह जानकारी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के गुरुग्राम जिला प्रधान सुशील कटारिया ने देते हुए कहा कि नई पेंशन योजना जो कि पेंशन ना होकर म्यूच्यूअल फंड योजना है। जो कर्मचारियों द्वारा लिए गए अंतिम मूल वेतन पर न्यूनतम पेंशन की गारंटी नहीं कर देती है। अन्य मुद्दों के अलावा एन०पी०एस० या राष्ट्रीय पेंशन योजना में संशोधित महंगाई भत्ते व स्वास्थ्य सेवा को पेंशन में शामिल करने का भी प्रावधान नहीं है। जबकि पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारियों को महंगाई भत्ते व स्वास्थ्य सेवा का भी लाभ प्राप्त होता है। पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा कर्मचारियों के लिए शेयर बाजार से जुड़ी नई पेंशन प्रणाली के खिलाफ हैं। हमारी मांग सरकार में सत्ता के गलियारों तक पहुंचे इसके लिए समस्त भारत में ट्विटर पर एक अभियान 30 जून को चलाया जाएगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading