Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अब भाजपा के पाले में पहुंचे भाजपा को हराने वाले

0 7

अब भाजपा के पाले में पहुंचे भाजपा को हराने वाले

पटौदी जाटोली मंडी परिषद में भाजपा का संख्या बल 8 से 13 हो गया

वार्ड 6 के अमित शर्मा सहित आधा दर्जन ने थामा कमल का फूल

विधायक विमला चौधरी ने भाजपा का पटका पहनाकर मुंह मीठा कराया

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । राज की राजनीति और राजनीति के राज, इसकी व्याख्या करना आसान, सहज और सरल भी नहीं है। पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव में भाजपा के द्वारा अध्यक्ष से लेकर वार्ड सदस्यों को पार्टी सिंबल कमल के फूल पर चुनाव मैदान में भेजा गया। लेकिन भाजपा को अध्यक्ष पद पर कामयाबी मिलने के साथ परिषद हाउस में भाजपा के आठ ही उम्मीदवार पहुंचने में सफल रहे। इस प्रकार से कुल 22 सदस्यों में से 14 सदस्य विपक्ष के जीतने वालों में शामिल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अपने प्रभाव और इमेज सहित अपने आप में पॉलिटिकल पिलर की पावर को देखते हुए भाजपा के लिए संडे वास्तव में सुपर संडे साबित हुआ है । पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस में अब भाजपा का संख्या बल 8 से बढ़कर करीब 14 संख्या बल तक पहुंच गया है। संडे को ऐसे नवनिर्वाचित पार्षद जिन्होंने बीजेपी सिंबल पर चुनाव लड़ने वालों को हराया। उन्होंने पीएम मोदी, राव इंद्रजीत सिंह की इमेज सहित भाजपा की नीति और नियत को प्राथमिकता देते हुए भाजपा की सदस्यता स्वीकार कर ली। पटौदी की विधायक विमला चौधरी के कार्यालय पर स्वयं विधायक विमला चौधरी ने नवागत भाजपा पार्षदों का पार्टी पटका पहना मुंह मीठा कराते हुए अभिनंदन किया।

पटौदी जाटोली मंडी परिषद में अध्यक्ष के रूप में प्रवीण ठाकरिया को लोगों के द्वारा चुना जा चुका है। संडे को वार्ड नंबर 6 के विजेता पूर्व सरपंच अमित शर्मा, वार्ड नंबर 4 से पिंकी, वार्ड नंबर 3 से मनोज कुमारी, वार्ड नंबर 8 से रेखा, वार्ड नंबर 11 से कुलदीप सिंह, वार्ड नंबर 21 से हरिचंद व अन्य के द्वारा भाजपा की नीति और नियत में विश्वास व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता स्वीकार कर ली। इससे पहले पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस के लिए लोगों के द्वारा रवि चौहान, कृष्ण कुमार ,अनिल कुमार ,चंद्रभान सहगल, मूनफेद अली, राधेश्याम मक्कड़, उषा देवी, नीरू शर्मा को अपना जनप्रतिनिधि चुनकर भाजपा के हाथ मजबूत करने का काम किया गया। इस प्रकार से अब हाउस में 22 सदस्यों में से 14 सदस्य सत्ताधारी भाजपा के हो चुके हैं।

भाजपा की सदस्यता स्वीकार करने वालों में शामिल पूर्व सरपंच अमित शर्मा, कुलदीप चौहान, पिंकी, रेखा चौहान, हरिचंद सहित अन्य ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है। हरियाणा प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है । हमारे सांसद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ-साथ पटौदी की विधायक विमला चौधरी भी भाजपा पार्टी की ही है। इस लिहाज से पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस में भी भाजपा की ही सरकार का होना निश्चित रूप से जनहित के कार्य करने के साथ-साथ विकास की गारंटी जनता के लिए होगा।इसके साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन भी आम जनता को मिलेगा

 इस मौके पर विधायक विमला चौधरी ने भाजपा परिवार की संख्या बल बढ़ने पर सभी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा अब भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार क्षेत्र के विकास के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। इसी मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में ओलावृष्टि के कारण हुए फैसले नुकसान कि जल्द से जल्द गिरदावरी करवाते हुए पीड़ित और प्रभावित किसानों को मुआवजा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन और सरकार के समक्ष किसने की मांग रखी जाएगी । इस मौके पर विशेष रूप से करण सिंह जसात सरपंच, रवि चौधरी, श्यामलाल अग्रवाल, पटौदी जाटोली मंडी परिषद के अध्यक्ष प्रवीण ठाकरिया सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading