हरदोई -होली की अब उतर रही खुमारी , शराब पीकर क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में चले लाठी-डंडे
हरदोई -होली की अब उतर रही खुमारी , शराब पीकर क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में चले लाठी-डंडे
कोतवाली पिहानी क्षेत्र के बुधवार की रात 11:00 बजे होली मिलने के समय बंदरहा व महमूद पुर भगत गांव में शराब पीकर हुआ बवाल , तत्काल सूचना पर पुलिस हुई सक्रिय, बड़ी घटना होने से टली,कई हिरासत में
बताते हैं कि महमूदपुर भगत में वीडियो बनाने के विवाद में दोनों पक्षों में खूब मारपीट हुई। एक पक्ष का आरोप है कि की लड़की का वीडियो पीछे से बना रहा था। तो दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में घर पर आकर मारपीट की व चार पहिया गाड़ी व मोटरसाइकिल तोड़ डाली। वहीं दूसरी तरफ बंद रहा गांव में शराब पीकर एक ही परिवार के आपस में ही लड़ गए। जमकर लाठी-डंडे चले। दो गंभीर घायल हुए। पिहानी से रेफर जिला अस्पताल किया गया।
Comments are closed.