अब ब्लैक जर्सी में नहीं दिखेगी न्यूजीलैंड, T20 World Cup 2024 के लिए नई किट लॉन्च की
🟡 न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप 2024 के लिए नई किट लॉन्च हो गई । कीवी टीम की जर्सी पूरी तरह से बदल गई है। सालों से ब्लैक जर्सी में दिखने वाली न्यूजीलैंड ने T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी नई किट का अनावरण किया है। यह जर्सी पिछले दो दशक से बिल्कुल अलग है। T20 वर्ल्ड कप 2024 में कीवी टीम केन विलियमसन की अगुवाई में खेलेगी । इस बार टीम नई किट से साथ नई उर्जा लेकर मैदान पर उतरना चाहेगी। टीम की जर्सी आसमानी रंग की है, जो भारतीय टीम की जर्सी से थोड़ा सा गहरा रंग है। इस जर्सी की बीच में एक सफेद रंग की पट्टी है, जिसपर न्यूजीलैंड लिखा हुआ है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जर्सी लॉन्च की
Comments are closed.