Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अब 22 को बैठक, समाधान नही तो 9 अक्तूबर को फिर महापंचायत

29

अब 22 को बैठक, समाधान नही तो 9 अक्तूबर को फिर महापंचायत

22 को किसानों और एचएसआईआईडीसी के प्रतिनिधियों की बैठक

मानेसर के कासन और आसपास के गांव की भूमिअधिग्रहण मामला

पिछले 3 महीने से धरने पर बैठे हैं किसान, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे

1810 व 1128 एकड़ भूमि अधिग्रहण मुिक्त को किसान महापंचायत

महापंचायत में बड़ी 72 गांवों से बड़ी संख्या में शामिल हुए किसान

किसानों की नहीं मानी मांगें तो फिर से 9 अक्तूबर को हाइवे जाम


फतह सिंह उजाला
पचगांव/पटौदी। 
दिल्ली से सटे साइबर सिटी और दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के साथ मानेसर इलाके के कासन और आसपास के गांवो की 1810 एकड़ भूमि अधिग्रहण के दायरे से बाहर करने के मुद्दे को लेकर किसान करीब 3 महीने से मानेसर में धरने पर बैठे हैं । इस दौरान किसानों ने हाईवे भी जाम कर दिया था लेकिन भारी पुलिस बल ने किसानों को खदेड़ हाईवे खुलवा दिया आपको बता दें कि किसानों ने पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता का भी घेराव किया था।

संडे को किसान बचाओ-जमीन बचाओ समिति के द्वारा पंचगांव चौक पर विशाल
महापंचायत का आयोजन किया गया। इस किसान महापचायत की अध्यक्षता धर्मसिंह नंबरदार बादशाहपुर ने की। महापंचायत में किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी, आप सांसद सुशील गुप्ता, नवीन जय हिंद, पंकज डावर, रवि आजाद बीकेयू, पवन चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और उम्मीद से अधिक किसान परिवारों से महिलाशक्ति शामिल हुई।

सरकार से आर-पार की लड़ाई को तैयार
गौर तलब है कि मौैजूदा सरकार के लिए जी कर जंजाल बनते आ रहे मानेसर की जमीन के मामले के समाधान के लिए एमएलए जरावता ने किसानों को आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री से बात कर इस विषय पर जल्द ही समाधान निकाला जाएगा और किसान प्रतिनिधिमंडलल से मुलाकात भी कराई गई। इसके साथ ही उन्होंने किसानों सहित जमीन के मामलेको लेकर फंसे पेच का काई न काई समाधान के लिए कई  बार सरकार और संबंधित अधिकारियोंको पत्र लिखंे। यहां तक की मानेसर की इस जमीन के मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया है। दूसरी तरफ धरने पर बैठे किसानों का प्रतिनिधिमंडल कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी मिल चुका है । लेकिन मुख्यमंत्री ने किसानों को सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। इसके बाद अब किसान हरियाणा सरकार से आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हो गए हैं और इसी मुद्दे को लेकर पंचगांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।

22 सितम्बर को चंडीगढ़ में बैठक
पचगांव चौक पर किसानों की महापंचायत को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से एडीसी विवश्राम कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और किसानों को निमंत्रण दिया कि 22 सितम्बर को एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में बैठक कराई जाएगी,  जिसमें किसान प्रतिनिधि अपना पक्ष रखें। महापंचायत में शामिल किसानों ने निर्णय लिया कि वे चंडीगढ़ ले जाकर 22 सितम्बर को गुरुग्राम में ही अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यदि उनकी मांगें फिर भी नहीं मानी जाती हैं तो वे आगामी 9 अक्तूबर को पचगांव चौक पर फिर से महापंचायत का आयोजन करेंगे और हाइवे जाम कर देंगे। हालांकि आज भी किसानों ने मन बनाया था कि अगर महापंचायत में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं आएगा तो वे हाईवे जाम कर देंगे। लेकिन गुरुग्राम के एडीसी महापंचायत में पहुंचे और किसान नेताओं से बात की।

अब दिल्ली-जयपुर हाईवे पर महापंचायत
किसान महापंचायत में शामिल किसान नेताओं ने प्रदेश सरकार की किसानों के प्रति
नकारात्मक रवैय्ये से खफा होकर कहा कि प्रदेश सरकार अपने आपको किसान
हितैषी बताती है, लेकिन मानेसर क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ जो अन्याय किया जा रहा है। इससे प्रतीत होता है कि सरकार पूरी तरह से किसानों को सुरक्षित नहीं रख रही है। जब किसान अपनी जमीनों को नहीं बेचना चाहते तो फिर सरकार क्यों उन पर जबरदस्ती दबाव बना रही है। किसान चाहते है कि उनकी जमीन अधिग्रहण ना की जाए । अगर की जाती है तो उनको जमीन का उचित दाम मिले। फिलहाल संडे को किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया जिसमें आगामी 9 अक्टूबर को फिर से महापंचायत का ऐलान किया है । अगर इस महापंचायत से पहले सरकार किसानों के हित की बात करती है तो ठीक है , वरना अगली महापंचायत हाईवे जाम करेंगे 72 गावों के हाईवे पर ही किसान महापंचायत करेंगे।

महापंचायत  में मुख्य रूप से   यह रहे मौजूद

आज की महापंचायत में किसान नेता हरनाम गुरनाम सिंह चढून्नी, सुमन हुड्डा अपनी टीम के साथ आई, भारतीय किसान यूनियन के रवि आजाद अबरार अपनी टीम के साथ आए, आप पार्टी के सुशील गुप्ता सांसद दिल्ली, पवन चौधरी, मुकेश चौधरी, मुकेश डागर, कोच माइकल सैनी, जितेन्द्र यादव 12 वाल सिरहोल, वजीरपुर से विजय नंबरदार, धर्म सिंह चौहान, राजेश चौहान अपने काफिले के साथ आए, हयातपुर से डॉ इंद्रजीत यादव राकेश यादव, चरण सिंह यादव अपने पूरे दल बल के साथ पहुंचे, गजराज यादव पूर्व सरपंच मानेसर, रवि यादव सिकंदरपुर, रामवीर चौधरी पूर्व विधायक पटौदी, पवन नेहरा किसान नेता, बडक़ागांव से मान सिंह यादव, किसान नेता डाकू दा विजयपाल सेंटी जबलपुर, राजबाला जय किसान आंदोलन भिवाड़ी, श्रीपाल चौहान गांव जाटोली, राजबाला शर्मा आप पार्टी, सिकंदर सरपंच पंच गांव प्रेम यादव, नाहरपुर बंटी नंबरदार, कासन विजय यादव, शिकोहपुर सरपंच राजपाल यादव, वजीराबाद मनोज यादव, फरीदाबाद से विजय नंबरदार, वजीरपुर धर्म सिंह चौहान, राजेश चौहान, सुनील गुलिया गुलिया खाप 84, सुबे बोहरा वजीराबाद, प्रदीप जैलदार झाड़सा, हिम्मत यादव झाड़सा, रवि आजाद भारतीय किसान यूनियन मुबारिक, ओम प्रकाश यादव मानेसर, अजय पंचकूला, हिम्मत यादव अटेली, स्योचंद सरपंच शिकोहपुर, पहलाद सरपंच बास्कुशला, कालू शर्मा पूर्व गौशाला प्रधान कासन, अनिल पवार, तेजू ठेकेदार, जमीन बचाओ किसान बचाओ संघर्ष कमेटी के प्रधान रोहताश यादव, उप प्रधान सत्यदेव शर्मा, महासचिव मोतीलाल हवलदार, रोशन थानेदार, प्रेमपाल फौजी,  प्रदीप एडवोकेट, किरशन यादव मोकलवास, राजेश यादव, गोविंद यादव, राम अवतार यादव नैनवाल, मीर यादव नैनवाल, रतन यादव, बलवीर मास्टर मानेसर, सुंदरलाल सरपंच सिकंदरपुर, लखन सरपंच, सुधीर चौधरी, सुनीता वर्मा कांग्रेस, हेमलता यादव, प्रेमा राजपूत, सुमन प्रजापत, निशा, सुदेश शर्मा, रीना यादव, स्वाति, मीणा, वीना देवी, मुकेश देवी, सुषमा, रेनू जांगड़ा, रेनू शर्मा, निशा यादव, गीता, शमशेर आदि भारी संख्या में क्षेत्र की सरदारी पूरे प्रदेश से किसान महापंचायत में शामिल हुए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading