सार्वजनिक स्थानों पर अब लगाई जाएगी एलईडी लाइटें – एडीसी
सार्वजनिक स्थानों पर अब लगाई जाएगी एलईडी लाइटें – एडीसी
सामूहिक स्थान जैसे मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारा ,पंचायत भवन शामिल
3276 एलईडी बल्ब बीईओ, बीडीपीओ गुरुग्राम, फर्रुखनगर ,सोहना, पटौदी को वितरित
फतह सिंह उजाला गुरुग्राम, 7 दिसंबर । हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के द्वारा स्कुलो, ग्राम पंचायतो के सामूहिक स्थानों जैसे मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारा ,पंचायत भवन आदि में अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने व ऊर्जा संरक्षण के लिए 9 वाट के एल.ई .डी . बल्ब फ्री में प्रदान किए गए हैं।
सरकार की हिदायत के अनुसार स्कुलो व ग्राम पंचायतो में सीएफएल व पारंपरिक बल्बों की जगह 9 वाट के एल.ई डी . बल्ब लगाए जाएंगे। जिससे ऊर्जा सरक्षण के प्रति लोगो में जागरूकता आएगी | नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की ओर से जिला गुरुग्राम को 9 वाट के 3276 एल ई डी . बल्ब प्राप्त हुए थे। जिनको एडीसी हितेश कुमार मीणा ने शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी और बीडीपीओ गुरुग्राम, फर्रुखनगर ,सोहना, पटौदी को वितरित कर दिया है। एडीसी की अध्यक्षता में आज इस स्कीम के संदर्भ में जिले के शिक्षा विभाग व खंड विकास एव पंचायत अधिकारीयो की मीटिंग बुलाई गई, जिसमे उनसे एलईडी बल्ब की डिमांड ली गई तथा स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सीएफएल व पारंपरिक बल्बों की जगह 9 वाट के एलईडी बल्ब लगाए जायेगे और जो सीएफएल और पारंपरिक बल्ब उतारे जाएंगे, उनका सुचारू रूप से निस्तारण किया जाएगा | इसके अतिरिक उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास एव पंचायत अधिकारीयो को इन एलईडी बल्ब का उपयोग करके इनका उपयोगिता प्रमाणपत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए | इस अवसर पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी नवीन कुमार भी मौजूद रहे।
Comments are closed.