Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बिहार में अब BTSC अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज, 4 साल से पेंडिंग है रिजल्ट, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

21

बिहार में अब BTSC अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज, 4 साल से पेंडिंग है रिजल्ट, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

बिहार की राजधानी पटना में आज बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानी BTSC के ऑफिस पर प्रदर्शन करने पहुंचे कैंडिडेट्स पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. कनीय अभियंता (जूनियर इंजीनियर) की पात्रता प्राप्त इन कैंडिडेट्स का BTSC बहाली का रिजल्ट 4 सालों से पेंडिंग है. इसको लेकर राज्य भर के जूनियर इंजीनियर पटना में जमा हुए थे.

कैंडिडेट्स ने पहले बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सरकार से रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की. उसके बाद आरजेडी कार्यालय और अंतिम मे जेडीयू कार्यालय पहुंचे. फिर वो BTSC ऑफिस पहुंचे. यहां पहले से मौजूद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें भगाया. इस दौरान कुछ कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज भी किया गया. इसके बाद कैंडिडेट्स बिहार पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

कनीय अभियंताओं ने बताया कि पिछले चार सालों से इनका रिजल्ट नहीं आया है. इसलिए आज वो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थी हजारों की संख्या में जुटे थे. कई अभ्यर्थियों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. रिजल्ट घोषित करने की मांग के साथ अभ्यर्थियों ने विशाल धरना का आयोजन किया है. अभ्यर्थियों का कहना है या तो हमारा रिजल्ट घोषित करें नहीं तो हमें मौत दे दी जाए.

पटना हाईकोर्ट ने बीते साल 22 अप्रैल 2022 को विज्ञापन संख्या 01/2019 के अंतर्गत निकाले गए सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया था. वजह कि आयोग ने सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थान से सिविल डिप्लोमाधारियों को 40 फीसदी आरक्षण का लाभ देते हुए रिजल्ट निकाला था. चीफ जस्टिस संजय करोल तथा जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने विनीत कुमार व अन्य की ओर से दायर रिट याचिकाओं को मंजूर करते हुए फैसला सुनाया था. माना कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा पास किए अभ्यर्थियों को 40% आरक्षण का लाभ देना सही नहीं था. कोर्ट ने इससे पहले 3 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद से अभी तक सरकार ने रिजल्ट जारी नहीं किया है. यह लोग बीते साल अगस्त माह में भी पटना के गर्दनीबाग में करीब एक माह तक धरना दे चुके हैं.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading