… अब शराब कारोबारी के आफिस पर की गई फायरिंग
घटना शराब कारोबारी के फर्रुखनगर स्टेंड स्थित आफिस की
फायरिंग कर हमलावर बाईक लेकर मौके से फरार हो गए
पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही
फतह सिंह उजाला
पटौदी। दो जून रात के बाद अब 4 जून दिन में भी बेखौफ फायरिंग की गई। ताजा घटना गांव मौहम्मदपुर के शराब कारोबारी राजेश ठेकदार के फर्रुखनगर स्टेंड स्थित आफिस पर अज्ञात बाईक सवार दो हथियार बंद नकाबपोश व्यक्तियों ने तीन फयार किए। गनीमत यह रही की उस वक्त आफिस के मेनगेट पर बने लोहे के जाल का लॉक बंद था। हमलावर बाईक लेकर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संदीप अहलावत, एसीपी पटौदी बीरसिंह , सीएआईए स्टाफ फर्रुखनगर सहित पुलिस टीमों लेकर मौके पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी।
पुलिस हमलावरों की शिनाख्त के लिए शराब ठेकेदार के दफ्तर के समींप बनी दुकानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। दो जून 2021 की रात्रि करीब आठ बजे शराब कारोबारी राजेश ठेकेदार के घर मौहम्मदपुर में दो अज्ञात कार सवारों ने गोलियों की बौछार कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके शराब कारोबारी के परिजनों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात कर दिए है।
शराब कारोबारी राजेश ठेकेदार के दफ्तर पर करीब 8 सालों से कार्यरत कर्मचारी जयनाराण पुत्र मुनीम यादव निवासी मध्यप्रदेश ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ दफ्तर के मुख्यद्वार का शटर ओपन करके लोहे के जाल का लॉक करके अंदर बैठे हुए थे। करीब 11 बजे दफ्तर के बाहर एक सप्लैंडर बाइक पर सवार दो युवक एक ने हैलमेंट और दूसरे ने मुंह पर कपडा लपेटा हुआ था। बाईक चालक ने रिवालवरनुमा हथियार निकाला और तीन फायर किए । गोली चलने की आवाज सुन कर वह अंदर छीप गए। हमलावर मौके से फरार हो गए। दो जून को अज्ञात हमलवरों ने राजेश ठेकेदार के घर पर उनके छोटे भाई कृष्ण यादव एडवोकेट पर गोली चला कर मारने का प्रयास किया था।
एसीपी बीर सिंह का कहना है कि शराब कारोबारी राजेश ठेकेदार के घर व उसके बाद दफ्तर पर गोली चला कर भागे अज्ञात हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस टीम , सीआईए टीम अपने अपने स्तर पर कार्रवाइर कर रही है। यह मामला शराब के कारोबार को लेकर तनातनी का हो सकता है। उम्मीद है जल्द ही पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में सफल होगी।
Comments are closed.