Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

… अब केंद्रीयमंत्री राव इंद्रजीत से मिले मानेसर क्षेत्र के किसान

26

1810 एकड़ का मुद्दा

… अब केंद्रीयमंत्री राव इंद्रजीत से मिले मानेसर क्षेत्र के किसान

राव ने दिया आश्वासन सीएम से मिलकर निकालेंगे समाधान

किसान बोले 1810 एकड़ जमीन को रिलीज कर देना चाहिए

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। 
जिला के दुसरे नगर निगम मानेसर क्षेत्र के कासन गांव की 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर जमीन बचाओ किसान बचाओ कमेटी के बनैर तले किसान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से शनिवार को उनके दिल्ली निवास पर मिले। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को किसानों ने बताया कि मानेसर आईएमटी के लिए करीब 7000 एकड़ जमीन पहले ही सरकार अधिग्रहण कर चुकी है । इसलिए यहां के प्रभावित गावों के निवासियों की हवा -पानी के लिए सरकार को 1810 एकड़ इस जमीन को रिलीज कर देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने किसानों की बातों सहित परेशानियों को गंभीरता के साथ सुनने के बाद आश्वासन  दिलाया कि प्रभावित गांवो ंके किसानों की जमीन को बचाने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर से एक बार फिर से इस मुद्दे पर बात करेंगे और जहां तक उनका प्रयास  होगा कि किसानों की इस जमीन को अधिग्रहण से मुक्त करवाने की कोशिश करेंगे।

इसी मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने किसानों के सामने ही एमडी, एचएसआईआईडीसी से संपर्क  करके किसानों के हित में इस जमीन को छोड़ने की योजना तैयार करने के लिये भी कहा है। केंद्रीय मंत्री ने किसानों को कहा इस मामले पर जल्दी ही सीएम मनोहर लाल से प्रभावित किसानों सहित जमीन बचाओ किसान बचाओ कमेटी की मुलाकात भी करवाएंगे।

इस मौके पर मनोज सरपंच मोकलवास, सतीश सरपंच खरखड़ी , मास्टर बलवीर मानेसर धर्मवीर सरपंच मानेसर, अभय चेयरमैन शिकोहपुर धर्मवीर पूर्व पार्षद , राजवीर यादव मानेसर , रोशन लाल थानेदार बास लाम्बी , जोगाराम मोकलवास , बाल किशन प्रजापत, फतेह सिंह कासन , भूप सिंह कासन सुरेंद्र पंडित कासन, दिनेश पंडित जी कासन , गजराज यादव सहरावन बिट्टू कासन , इमरत पहलवान कासन, गोविंदा यादव मोकलवास मुकेश पंच ढाणी प्रेम नगर कृष्ण सरपंच पुखरपुर, हेमचंद्र लंबरदार , वीरेंद्र यादव हबलू लंबरदार, लंबरदारप्रदीप एडवोकेट मोकलवास , धर्मवीर डागर बादशाहपुर, वीरेंद्र बैंक मैनेजर कासन , जोगिंदर यादव नैनवाल, पूर्व मेयर विमल यादव , सती सरपंच कन्हाई, धर्मवीर डागर आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading