अब दौसा भी रूकेगी डबल डेकर जयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का राजस्थान में तीसरा स्टॉपेज
अब दौसा भी रूकेगी डबल डेकर:जयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का राजस्थान में तीसरा स्टॉपेज; दौसा के लोगों को मिलेगा फायदा,
जयपुर रेलवे ने जयपुर से दिल्ली चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को दौसा स्टेशन पर रोकने का फैसला किया है। इसके अलावा बाड़मेर–मथुरा के बीच चलने वाली गाड़ी को बसवा स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाएगा। इस निर्णय से दौसा-बसवा के लोगों को फायदा होगा।, ALL INDIA NEWS
उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 12985 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन को 11 मार्च से दौसा स्टेशन पर दो मिनट के लिए रूकेगी। ये ट्रेन जयपुर से सुबह 6 बजे चलेगी, जो 6.47 बजे दौसा पहुंचेगी और 6.49 बजे रवाना होगी। वहीं वापसी में ये गाड़ी संख्या 12986 दिल्ली सराय रोहिल्ला–जयपुर गाड़ी दिल्ली से रवाना होगी और रात 8.57 बजे दौसा पहुंचेगी। ये ट्रेन अब गांधीनगर, दौसा, अलवर, गुड़गांव स्टेशनों पर रूकेगी।
🥀इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर–मथुरा ट्रेन 9 मार्च से बसवा स्टेशन रूकेगी। ये ट्रेन बाड़मेर से चलेगी जो सुबह 8.24 बजे बसवा स्टेशन पहुंचेगी और यहां से सुबह 8.26 बजे चलेगी। वापसी में ये गाड़ी मथुरा से चलेगी और रात 9.01 बजे बसवा स्टेशन पर पहुंचेगी।
Comments are closed.