Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

नोटा ने चेयरमैन दावेदार तीन उम्मीदवारों से अधिक वोट लिए 

5

नोटा ने चेयरमैन दावेदार तीन उम्मीदवारों से अधिक वोट लिए 

चेयरमैन के नो  दावेदार दहाई की संख्या तक भी नहीं पहुंच सके

पूर्व विधायक रामवीर सिंह 28 बूथ पर दहाई की संख्या तक ही पहुंचे

चेयरमैन के दावेदार सतबीर का 12 बूथ पर खाता भी नहीं खुला

पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव में नोटा को 201 वोट मिले

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । पटौदी जाटोली मंडी परिषद का चुनाव परिणाम आ चुका है। चुनाव परिणाम के बाद ही हार जीत के साथ मिलने वाले वोटो की संख्या को लेकर पोस्टमार्टम भी किया जाता है। नवगठित पटौदी जाटोली मंडी परिषद के पहले ही चुनाव में कांग्रेस पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के अलावा भाजपा व भाजपा के सहयोगी कहे जाने वाले संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई। हैरानी की बात यह है कि पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव में नोटा ने चेयरमैन के तीन उम्मीदवारों से अधिक वोट अपने खाते में दर्ज किए हैं । पटौदी के पूर्व विधायक , राज्य शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामवीर सिंह 28 बूथ पर दस की संख्या तक पहुंचने में ही सफल हो सके हैं । इसी प्रकार से कांग्रेस पृष्ठभूमि से जुड़े हुए चेयरमैनशिप के दावेदार सतबीर पवार 45 में से 44 बूथ पर 10 से नीचे ही वोट प्राप्त करने में सफल रहे और 12 बूथ पर उनका खाता भी नहीं खुल सका है।

पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ कुल 11 उम्मीदवार चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल रहे। 430 42 मतदाताओं की सुविधा के लिए विभिन्न 45 पोलिंग बूथ मतदान के लिए बनाए गए। परिषद का चेयरमैनशिप सहित वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए कल 31815 मतदाताओं के द्वारा वोट डाले गए । इनमें से 16828 पुरुष और 14987 महिला वाटर शामिल है। मतदाताओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण ठाकुरिया को 12356 वोट देकर विजेता बनाया गया है। प्रवीण के मुकाबले में कांग्रेस की राजरानी सुधीर चौधरी को 10465 वोट से संतोष करना पड़ा है। इसके साथ साथ अन्य दावेदारों को मिले वोटो की संख्या पर ध्यान दिया जाए तो सुनील कुमार को 352 वोट मिले हैं। शयोनारायण को 2692 वोट मिले हैं। मुरारी लाल को 1392 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ है। इनके अतिरिक्त बाकी बचे दावेदार 500 वोट प्राप्त करने की संख्या तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। आम आदमी पृष्ठभूमि के जय नारायण बजरिया को 262 वोट ही मिल सके हैं । महिला उम्मीदवार आरती को 477 वोट मिले हैं । पूर्व विधायक रामवीर सिंह को 472 मतदाताओं का ही समर्थन प्राप्त हो सका है। कथित कांग्रेस नेता अंतिम समय में भाजपा को समर्थन देने वाले जाटोली के सतवीर पवार को केवल मात्र 96 वोट ही प्राप्त हुए हैं । इसी प्रकार से एक अन्य दावेदार सतीश कुमार को 164 वोट ही प्राप्त हो सके हैं।

पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव में बेहद रोचक परिणाम का पोस्टमार्टम इस प्रकार से है कि चेयरमैन की दावेदार महिला उम्मीदवार आरती को 30 बूथ पर 10 की संख्या तक ही वोट प्राप्त हो सके हैं । इसी प्रकार से जय नारायण बजरिया को तीन बूथ पर शून्य और 37 बूथ पर वोट की संख्या 10 तक ही सिमट कर रह गई है। महिला उम्मीदवार निशा को 45 में से 43 बूथ पर 10 तक की संख्या के ही वोट अथवा मतदाताओं का समर्थन मिला है। वही चार बूथ पर इनका खाता भी नहीं खुला है । मुरारी लाल का तीन बूथ पर सकोर शून्य रहा है, तो 34 बूथ ऐसे हैं कहां पर  दस की संख्या तक ही जन समर्थन प्राप्त हुआ है । पार्षद का चुनाव लड़ चुके और अब चेयरमैन की दावेदारी को लेकर किस्मत आजमाने वाले शयोनारायण को विभिन्न 14 बूथ पर 10 की संख्या तक ही वोट मिल सके हैं और एक बूथ पर उनका स्कोर भी शून्य ही रहा है । चेयरमैन बनने के लिए रात दिन एक करने वाले सतीश कुमार को 45 में से 40 बूथ पर 10 वोट की संख्या तक पहुंचने में खूब पसीना बहाना पड़ा और विभिन्न 12 बूथ पर खाता भी नहीं खोल पाए हैं । इसी कड़ी में यह भी जानना रोचक है कि भाजपा के विजेता प्रवीण ठाकुरिया को बूथ नंबर 38 पर सबसे कम 32 वोट और उनके मुकाबले में कांग्रेस की राजरानी सुधीर चौधरी को बूथ नंबर 27 पर सबसे कम 28 वोट ही प्राप्त होना दर्ज किया गया है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading