Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कोरोनाकाल के दौरान भूख से एक भी मौत नहीं: जरावता

12

कोरोनाकाल के दौरान भूख से एक भी मौत नहीं: जरावता

राजनीतिक, आर्थिक और भौगोलिक नजरिए से भारत मजबूत देश

जीविका के संकट को देखते पीएम मोदी का महत्वपूर्ण फैसला

देश के 80 करोड़ लोगों को नवंबर माह तक 5 किलो राशन

फतह सिंह उजाला
पटौैदी ।
 कोरोना कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी ने जहां पूरी दुनिया में मौत का खुला आतंक दिखाते हुए अनेक लोगों की जान निगल ली । लेकिन भारत देश में कोरोना महामारी के दौरान एक भी मौत भूख के कारण नहीं हुई । राजनीतिक, आर्थिक, भौगोलिक भिन्न्नता के बीच आपसी भाईचारा भारत देश की दुनिया में एक अलग और सबसे मजबूत पहचान भी है । देश में जब भी कभी प्राकृतिक आपदा आई है, सरकार के साथ-साथ समाज के लोगों ने ही अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद का काम भी किया है । यह बात प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विभिन्न कैटेगरी के गरीब और जरूरतमंद लोगों को अन्नपूर्णा योजना के तहत उपलब्ध करवाए जा रहे राशन वितरण का पटौदी में आरंभ करते हुए इस योजना के हरियाणा प्रभारी और पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के द्वारा कहीं गई ।

पटौदी में गुरुवार को अन्नपूर्णा उत्सव के तहत गरीबों और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करने का कार्य यहां सरकारी डिपो पर लाल फीता काटकर किया गया । इस मौके पर पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार , फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारी सुमित और सुरेंद्र के अलावा पटौदी पालिका चेयरमैन चंद्रभान सहगल, सीएम विंडो अधिकारी दलीप छिल्लर, पटौदी मंडल अध्यक्ष किशन यादव माजरा, राजू खान, प्रवीण चंद्रा , राधेश्याम मक्कड,़ अमित पहलवान, हरभगवान खुराना, कैलाश सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।

इस मौके पर एमएलए जरावता ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की नीति और नीयत समाज के अंतिम पायदान तक उसके हिस्से की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है। यही कारण है कि  पूरे भारतवर्ष में करीब 80 करोड़ लोगों को आगामी नवंबर माह तक 5 किलो अनाज निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा ।गरीब और जरूरतमंद लोगों के हितकारी योजना के हरियाणा में आरंभ किए जाने के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, भाजपा अध्यक्षा अओेपी धनखड़ की मौजूदगी में विधिवत रूप से सभी जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाने का काम आरंभ किया गया है ।

उन्होंने कहा पटोदी विधानसभा क्षेत्र में 30 हजार परिवारों को 70 सरकारी राशन डिपो के माध्यम से सरकार की योजना के तहत प्रत्येक माह नवंबर तक पांच 5 किलो अनाज उपलब्ध करवाया जाता रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा यदि जरूरी हुआ तो इस योजना का विस्तारीकरण भी किया जा सकता है । इस योजना के तहत हरियाणा में एक करोड़ 22 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलना निश्चित है। बीजेपी की केंद्र सरकार हो या फिर हरियाणा में बीजेपी और जे जे पी की गठबंधन सरकार हो, बीजेपी सरकार की एक ही नीति और नीयत है कि जो भी योजनाएं बनाई जा रही हैं , उन योजनाओं का समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक सीधा लाभ पहुंचना चाहिए । इसी मौके पर उन्होंने चेतावनी भी देते हुए कहा कि यदि इस योजना के तहत कहीं से किसी भी प्रकार की अनाज के बदले किसी भी प्रकार का पैसा या भुगतान लेने की शिकायत मिलती है तो जिसके खिलाफ शिकायत होगी उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई भी की जाएगी । सरकार का एक ही उद्देश्य और लक्ष्य है की भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के तहत ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ में काम किया जाए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading