भू-माफिया के खिलाफ नोएडा अथॉरिटी का एक्शन, अवैध कब्जा पर चलाया बुलडोजर –
भू-माफिया के खिलाफ नोएडा अथॉरिटी का एक्शन, अवैध कब्जा पर चलाया बुलडोजर –
नोएडा : नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) हर दिन शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है। फिर भी भू-माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन, अब अथॉरिटी ने इनके खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है। शनिवार को नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने सेक्टर-145 में किए गए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया। अधिकारियों ने कार्रवाई कर करोड़ों की जमीन को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराया है।
कई बार नोटिस भेजा लेकिन…
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि वर्क सर्कल 10 के अंतर्गत सेक्टर-162 में प्राधिकरण की भूमि पर भूमाफिया ने भूखंड संख्या 4 में अवैध तरीके से अपनी जमीन बात कर अतिक्रमण कर रखा था। भू-माफिया को जमीन खाली करने के लिए कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और न ही जमीन से कब्जा हटाया। उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस और अथॉरिटी की संयुक्त टीम शनिवार को गांव गुलवली पहुंची। इसके बाद बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त किया गया।
वसूला जाएगा कार्रवाई का खर्चा
अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन की कीमत करोड़ों है। अब प्राधिकरण भू-माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। उससे अवैध निर्माण को हटाने में आने वाले खर्च को भी वसूला जाएगा। साथ ही अन्य जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के अभियान तेज किया जाएगा।
Comments are closed.