बुमराह के बिना भी बेजोड़, भारतीय गेंदबाजी का नहीं कोई तोड़, पाकिस्तान में भी हो रही वाहवाही
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर आईसीसी इवेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया. पिछले कुछ सालों में आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया को रोक पाना बाकी टीमों के लिए नामुमकिन सा हो गया है. वह इस बार लगातार चौथा आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली है. इस शानदार खेल के पीछे भारतीय गेंदबाजी एक बड़ा कारण है. पाकिस्तान में भी भारतीय गेंदबाजी की जमकर तारीफ की जा रही है.
भारतीय गेंदबाजों के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल:
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और सभी मौकों पर सामने वाली टीम को ऑलआउट किया है. यानी भारतीय गेंदबाजी के आगे हर एक टीम फ्लॉप रही है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनुस ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. वसीम अकरम ने एक स्पोर्ट्स शो के दौरान कहा, ‘जब चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का नाम शामिल किया गया था तो कई क्रिकेट पंडितों ने कहा था कि वह तैयार नहीं हैं. लेकिन उनके पास काफी अनुभव है, क्योंकि काफी लंबे समय से खेल रहे हैं. पहले मैच में उन्हें 5 विकेट लिए और सेमीफाइनल में भी 3 आउट किए. इसके अलावा इन दिग्गजों ने वरुण चक्रवर्ती की भी तारीफ की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.
मोहम्मद शमी ने झटके सबसे ज्यादा विकेट:
बता दें, मोहम्मद शमी फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं. वह 4 मुकाबले में 8 विकेट चटा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने 10 ओवर में 48 रन ही खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने कूपर कोन्नोल्ली, स्टीव स्मिथ और नाथन एलिस को अपना शिकार बनाया. स्टीव स्मिथ का विकेट कहीं ना कहीं मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ, क्योंकि वह 73 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरी ओर, वरुण चक्रवर्ती ने तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक सिर्फ 2 मैच ही खेले हैं और वह 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे, जिसमें ट्रैविस हेड का विकेट भी शामिल रहा, जो भारतीय टीम के लिए इस मैच में सबसे बड़ा खतरा थे. इसके अलावा उन्होंने बेन ड्वारशुइस को भी अपना शिकार बनाया.
Comments are closed.