परीक्षा कोई भी हो परीणाम से न डरें – संजीव धीमान
परीक्षा कोई भी हो परीणाम से न डरें – संजीव धीमान
– प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता प्रशिक्षण की हुई परीक्षा
Reporter Yogesh Jangar
श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के लक्ष्मी भवन धर्मशाला में चल रहे प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता के 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (18 मार्च से 25 मार्च) के सातवें दिन राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा भेजे गए परीक्षक डॉ साइना वर्मा एवं परवीन महाजन राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी प्रतिभागियों की परीक्षा ली गई।
शिविर निदेशक एवं राज्य प्रशिक्षण अधिकारी श्री संजीव धीमान ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि परीक्षा कोई भी हो मेहनत जरुरी है आप परीणाम से न डरें । उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने परीक्षा में अपना आत्मविश्वास दिखाया। उन्होंने आगे कहा कि शिविर में सहायक शिविर निदेशक अनिल धीमान, राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर अंजू शर्मा, नेशनल मास्टर ट्रेनर सुनीता ढुल, रविंद्र कुमार, फस्र्ट एड प्रशिक्षक एम.सी.धीमान, चंद्रपाल, चन्द्रमोहन, रंजीत, विजय कुमार ने पूरा सहयोग दिया जा रहा है ।