माता और पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता: राव इंद्रजीत
माता और पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता: राव इंद्रजीत
जसात के पूर्व सरपंच की मां का के निधन पर व्यक्त की संवेदना
87 वर्षीय स्वर्गीय विद्या देवी के चित्र पर अर्पित की पुष्पांजलि
फतह सिंह उजाला
पटौदी । माता और पिता का सथाान कोई नहीं ले सकता है । जन्म देने वाली जननी माता को पूजनीय माना गया है । जैसे भी हालात, परिस्थिति या फिर परेशानियां हो, माता अपने सभी बच्चों को बिना किसी भेदभाव के उनका पालन पोषण कर पहले गुरु का दायित्व निभाती है । यह बात केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गांव जसात के पूर्व सरपंच करण सिंह की माता के निधन के उपरांत हेलीमंडी पहुंच अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहीं । इससे पहले उन्होंने 87 वर्षीय स्वर्गीय विद्या देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए परम पिता परमेश्वर से श्री चरणों में स्थान उपलब्ध कराने की कामना की।
22 मार्च, 2022 मंगलवार
➖➖➖➖➖
🌷मुख्य समाचार
◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर बैठक की
◼️राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित पहले नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म पुरस्कार प्रदान किए
◼️मणिपुर में भाजपा नेता एन. बीरेन सिंह ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
◼️उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी और गोवा में प्रमोद सावंत लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री होंगे
◼️दक्षिण चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग स्वायत्त क्षेत्र में चीन का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया
पूर्व सरपंच करण सिंह राव इंद्रजीत सिंह के बेहद करीबी साथियों और कार्यकर्ताओं में शामिल रहे हैं। परिवार के सदस्यों में पूर्व सरपंच करण सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती लालमणि, पुत्र कपिल चौहान, मनजीत चौहान, जितेंद्र चौहान के अलावा पुत्र वधू मधु और सीमा को भी राव इंदरजीत सिंह ने ढ़ांढ़स बंधाते हुए इस दुख की घड़ी को सहन करने के लिए हिम्मत बंढ़ाई । पूर्व सरपंच करण सिंह ने राव इंद्रजीत सिंह को बताया कि जब मेरी उम्र केवल मात्र 2 वर्ष की थी तो उनके पिता का देहांत 25 वर्ष की आयु में ही हो गया था और उसके बाद से ही पूरे परिवार का भरण पोषण बच्चों को पढ़ाना लिखाना यह सब उनकी माताजी नहीं किया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा ऐसा जीवट और समर्पण वाली माता देव तुल्य होती है और बच्चे भी सौभाग्यशाली होते हैं कि इतना कष्ट सहने के बाद माता बच्चों को जीवन में कामयाब बनाने के लिए रात दिन मेहनत कर बच्चों के सपनों को पूरा भी करती है ।
उन्होंने कहा मां को इसीलिए सर्वाेच्च स्थान दिया गया है कि माता अपने बच्चों को किसी भी परेशानी अथवा कष्ट में नहीं देख सकती । इस मौके पर पूर्व एमएलए पटौदी विमला चौधरी , भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर ओम सिंह चौहान, पूर्व डीएसपी विक्रम सिंह चौहान, स्वतंत्रता सेनानी परिवार के गुलशन शर्मा, कंवरपाल महचाना के पूर्व सरपंच गजराज सिंह, वीरेंद्र नंबरदार, रोहतास नंबरदार, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह, प्रोफेसर हंसराज, रवि चौधरी, हेलीमंडी पालिका चेयरमैन सुरेश यादव सहित और भी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । रवानगी से पहले राव इंद्रजीत सिंह ने अपने समर्थक पूर्व सरपंच करण सिंह को हिम्मत बनाते हुए कहा कि वह अपने आप को अकेला नहीं समझे, राव इंद्रजीत सिंह हमेशा उनके साथ ही है।
Attachments area
Comments are closed.