Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक, विधानसभा बनाने से हमें कोई नहीं रोक सकता: शमशेर सिंह खरक

25

चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक, विधानसभा बनाने से हमें कोई नहीं रोक सकता: शमशेर सिंह खरक

केजरीवाल की पलटीमार नीति को हरियाणा की जागरूक जनता समझ चुकी: शमशेर सिंह खरक

  • जमानत जब्त होने का बदला हरियाणा के हितों का विरोध करके ले रहे हैं केजरीवाल: खरक

चंडीगढ़, 25 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख शमशेर सिंह खरक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल हरियाणा के हितों पर लगातार कुठाराघात करने में लगे हुए हैं। एसवाईएल का पानी और हरियाणा की अलग विधानसभा के मुद्दों पर केजरीवाल पलटी मार नीति अपनाते हुए हरियाणा के लोगों को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में केजरीवाल की दाल गलने वाली नहीं है, आदमपुर की जनता ने जमानत जब्त कर उनको आइना दिखा दिया है कि हरियाणा में उनका कोई अस्तित्व नहीं है। खरक ने कहा कि चंडीगढ़ में जितना हक पंजाब का है उतना ही हरियाणा का है। अपने हक और आन-बान-शान के लिए हम पीछे हटने वालों में नहीं है।
मीडिया सह-प्रमुख ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह किस मुंह से हरियाणा की आवाम से वोट मांगने का हक रखते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने आपको हरियाणा का बेटा, हरियाणा का लाल कहते हैं और हरियाणा के हितों पर उनकी पार्टी विरोध करती है। केजरीवाल की दोगली नीति को हरियाणा की जागरूक जनता समझ चुकी है। खरक ने कहा कि चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश है और यहां पर भूमि लेकर विधानसभा बनाना हमारा हक है और हमें इससे कोई भी रोक नहीं कर सकता। हम अपनी नई विधानसभा के लिए भूमि लेकर ही रहेंगे।
शमशेर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ पर हरियाणा के दावे को लगातार कमजोर करने में जी जान से जुटी हुई है और हरियाणा के लोगों से इनके नेताओं का कोई मतलब नहीं है। केजरीवाल और पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए खरक ने कहा कि वे कितना ही जोर लगा लें हम चंडीगढ़ में तब तक डंटे रहेंगें, जब तक हमें एसवाईएल का पानी, हिन्दी भाषी क्षेत्र और नई राजधानी बनाने के लिए जमीन तथा वित्तीय सहायता नहीं मिल जाती।

झूठे वादे पूरे नहीं हो रहे तो पंजाब की आवाम को बरगला रहे हैं आप नेता

खरक ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी झूठ बोलकर सत्ता में आई है। चुनाव के समय किए गए वायदों से पंजाब की जनता को ध्यान हटाने के लिए वे चंडीगढ़ का मामला उठाकर वहां की जनता को भी धोखा दे रही है। पंजाब के नेताओं द्वारा एक इंच जमीन नहीं देने के बयान पर बोलते हुए खड़क ने कहा कि किसी के कहने भर से कुछ नहीं होता। चंडीगढ़ पर हमारा पूरा हक है और यह हक बरकरार रहेगा।

आम आदमी पार्टी का चरित्र हुआ उजागर

मीडिया सह-प्रमुख ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कलई खुल चुकी है। इनके नेताओं के स्टिंग आप्रेशन में इनका चरित्र जनता के सामने उजागर हो चुका है। हरियाणा में इनका एक प्रतिशत भी जनाधार नहीं है। एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नहीं मानने वाली आप पार्टी की कुटिल मंशा को प्रदेश की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जमानत जब्त होने का बदला केेजरीवाल व आम आदमी पार्टी हरियाणा के हितों का विरोध करके ले रहे हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading