अग्नीपथ योजना के विरोध में भारत बंद का पटौदी में नहीं कोई प्रभाव
अग्नीपथ योजना के विरोध में भारत बंद का पटौदी में नहीं कोई प्रभाव
रेवाड़ी और दिल्ली के बीच में अप और डाउन करीब आठ ट्रेन कैंसिल
रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों पर पैनी नजर तथा रेलवे ट्रैक का मुआयना
पटौदी क्षेत्र के सभी बाजार सामान्य दिनों की तरह ही पूरा दिन खुले
फतह सिंह उजाला
पटौदी । सेना में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद के आह्वान का पटौदी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी असर देखने के लिए नहीं मिला । पटौदी विधानसभा क्षेत्र में पटौदी, हेली मंडी बोहड़ा कला, मानेसर , बिलासपुर व अन्य स्थानों पर जनजीवन सामान्य रहा और बाजार पूरी तरह से खुले रहे । सेना में नई भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में 1 दिन पहले दिल्ली रेवाड़ी जयपुर रेल रूट पर एक ट्रेन आंशिक रूप से कनीना रेलवे स्टेशन पर 2 घंटे तक रोके रखी गई थी।
सोमवार को भारत बंद के आह्वान को ध्यान में रखते हुए और विभिन्न स्थानों पर ट्रेनों को निशाना बनाया जाने को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय और रेलवे प्रशासन के द्वारा दिल्ली गुरुग्राम रेवाड़ी रेल रूट पर करीब आठ विभिन्न पैसेंजर ट्रेन अप डाउन कैंसिल करने की पहले ही घोषणा कर दी गई थी। सोमवार को रेवाड़ी से दिल्ली के बीच में करीब आठ विभिन्न ट्रेनों का आवागमन नहीं हो सका। इसी प्रकार से फरुखनगर से गढ़ी हरसरू और दिल्ली तक आवागमन करने वाली भी एक ट्रेन का संचालन रद्द कर दिया गया । हालांकि ट्रेनें रद्द किए जाने की वजह से यात्रियों को कुछ परेशानी का अवश्य सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सहित निगरानी के लिए जीआरपी पटौदी चौकी के प्रभारी कृष्ण कुमार यादव तथा हेली मंडी पुलिस चौकी के प्रभारी महेश नगर सोमवार को सुबह से लेकर दिन ढलने तक पूरी तरह से दलबल सहित सक्रिय रहे ।
इस दौरान पटौदी और इंछा पुरी रेलवे स्टेशन पर आवागमन के दौरान ठहरने वाली विभिन्न ट्रेनों से उतरने और ट्रेनों में सवार होने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखते हुए संदंह होने पर बहुत से यात्रियों को रोककर पूछताछ करते हुए सामान की भी तलाशी ली गई । इतना ही नहीं जो भी ट्रेनें ठहर कर रवाना हुई ऐसी सभी ट्रेनों में सवार होकर भी यात्रियों से पूछताछ करते हुए यात्रियों के बैग या अन्य प्रकार के पैकिंग की जांच की गई । जीआरपी पटौदी और गुरुग्राम पुलिस की टीम के द्वारा दोनों रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ विशेष रुप से रेल ट्रैक पर भी सिग्नल तक रेल पटरियों का बारीकी से मुआयना किया गया । इसके साथ ही टिकट काउंटर पर पहुंचने वाले यात्रियों पर भी विशेष रूप से निगरानी की गई ।
जीआरपी पटौदी चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारत बंद के आह्वान का रेलों के आवागमन पर किसी भी प्रकार का कोई भी प्रभाव या फिर संचालन में बाधा नहीं देखी गई । पहले ही रेलवे प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन रद्द कर दिया गया था। इतना ही नहीं ट्रेनों से आवागमन करने वाले सभी यात्रियों का भी आह्वान किया गया कि ट्रेनों के संचालन में बाधा डालने वालों की पहचान कर उनके विषय में संबंधित रेलवे स्टेशन के अधिकारियों सहित जीआरपी या फिर स्थानीय पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया जाए । कुल मिलाकर पटौदी विधानसभा क्षेत्र में सेना में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में भारत बंद आह्वान का कोई भी असर देखने के लिए नहीं मिला है।
Comments are closed.