Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

नगालैंड में नीतीश के एकमात्र विधायक ने बिना शर्त NDPP-BJP सरकार को दिया समर्थन

16

नगालैंड में नीतीश के एकमात्र विधायक ने बिना शर्त NDPP-BJP सरकार को दिया समर्थन, JDU ने लिया ये बड़ा एक्शन

नगालैंड में जेडीयू के एकमात्र विधायक ने नीतीश कुमार की सहमति के बिना बीजेपी (BJP) गठबंधन वाली सरकार को बगैर शर्त समर्थन दे दिया. इस पर जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व में घमासान मच गया. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने नगालैंड की जेडीयू इकाई के इस फैसले को ‘उच्च अनुशासनहीनता’ और ‘मनमाना’ करार दिया. इसी के साथ जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व ने नगालैंड में अपनी राज्य इकाई को भंग कर दिया. जेडीयू के पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान (Afaque Ahmad Khan) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ”’

हमारी पार्टी के नगालैंड राज्य अध्यक्ष ने जेडीयू के केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श किए बिना नगालैंड के मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र दिया है जो उच्च अनुशासनहीनता और मनमाना कदम है. इसलिए जद (यू) ने नगालैंड में पार्टी की राज्य समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.” JDU विधायक ने CM नेफ्यू रियो से मुलाकात कर सौंपा समर्थन पत्र रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार (8 मार्च) को नगालैंड जेडीयू अध्यक्ष सेन्चुमो लोथा (Senchumo Lotha) और उनकी पार्टी के एकमात्र विधायक ज्वेंगा सेब (Jwenga Seb) ने मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो से मुलाकात की थी. इसके बाद एनडीपी-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार को उन्होंने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया. इस घटनाक्रम की जानकारी जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व को जब लगी तो तत्काल प्रभाव से राज्य इकाई को भंग कर कार्रवाई कर दी गई. सेन्चुमो लोथा ने बताई समर्थन देने की वजह टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सेन्चुमो लोथा और ज्वेंगा सेब ने फोन पर बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि भी की

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading