नीतीश बोले-कांग्रेस फैसला ले, सलमान खुर्शीद ने कहा- आलाकमान तक मैसेज देंगे
नीतीश बोले-कांग्रेस फैसला ले, सलमान खुर्शीद ने कहा- आलाकमान तक मैसेज देंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CPI-ML के मंच से कहा,’ विपक्षी एकता की कवायद चल रही है। आप लोगों के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। कई पार्टियां एकजुट होने के लिए तैयार हैं। बस आपके फैसले का इंतजार है। देश के हित में सोचेंगे तो आपको ही फायदा होगा और दोस्त को भी फायदा होगा। हमको कुछ नहीं चाहिए।’
नीतीश ने आगे कहा,’ हम चाहते हैं सभी एकजुट होकर 2024 में भाजपा का सामना करें। हम पहले भी साथ चल रहे थे, आगे भी साथ चलेंगे। सलमान खुर्शीद सामने बैठे हैं। हम लोगों ने विपक्षी एकता के लिए जाकर दिल्ली में संदेश दे दिया था। अब हम लोग कांग्रेस का इंतजार कर रहे हैं।’ इस पर खुर्शीद ने कहा- हम आपकी बात को आलाकमान तक पहुंचा देंगे, मैं एक वकील हूं, आपकी वकालत कर दूंगा।
Comments are closed.