नितिन गडकरी ने की दो टूक बात- ‘काम पसंद आए तो वोट दो या फिर मत देना,
नितिन गडकरी ने की दो टूक बात- ‘काम पसंद आए तो वोट दो या फिर मत देना, मक्खन नहीं लगाऊंगा’
अपने काम और साफगोई के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ तौर पर कहा कि अगर उनका काम पसंद न हो तो वोट देने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि वो राजनीति में फेम पाने के लिए ज्यादा मक्खन लगाने को तैयार नहीं हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गडकरी का ये बयान बताता है कि वो अपने काम के बदौलत जीत को लेकर आश्वस्त हैं. नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं देश में जैव ईंधन और वाटरशेड संरक्षण सहित कई प्रयोग कर रहा हूं. अगर लोग इन्हें पसंद करते हैं, तो ठीक है, नहीं तो मुझे वोट मत देना. मैं राजनीतिक फेम के लिए ज्यादा मक्खन नहीं लगाउंगा.’
Comments are closed.