निर्जला एकादशी
निर्जला एकादशी
निर्जला एकादशी व्रत सभी एकादशी में सबसे बड़ी एकादशी मानी जाती है। इस वर्ष इसकी दो तिथि मानी जा रही है। वास्तव में एकादशी तिथि 10 जून को शुक्रवार की प्रातः सात बजकर पच्चीस मिनट से आरम्भ हो रही है और अगले दिन 11 जून को सांय 5.45 बजे तक रहेगी। इसलिए लोगों में निर्जला एकादशी व्रत की तिथि को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन है। वास्तव में पंचांग के अनुसार तिथि अगर सूर्योदय से पहले लग रही है तो उसे उदया तिथि कहते हैं। सूर्योदय के बाद लगने वाली तिथि अगले दिन ही मानी जाती है। एकादशी 10 जून को सूर्योदय के बाद प्रातः 7.25 पर लग रही है, इसलिए इसे उदया तिथि नहीं माना जाएगा। इसलिए एकादसी व्रत उदया तिथि 11 जून को ही करना उत्तम रहेगा। वास्तव में देव कार्यों की तिथि उदयातिथि से मनाई जाती है। निर्जला एकादशी की उदयातिथि 11 जून को ही रहेगी। इसी दिन द्वादशी का क्षय और तेरस भी लग रही है। जिससे अति शुभ मुहूर्त भी बन रहा है।
नमो नारायण
Comments are closed.