Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

Nia Sharma को पैंट का बटन खोलना पड़ा भारी, हुई ट्रोलर्स का शिकार, बोले

1,293

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं वह अपने फैंस से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। निया शर्मा अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं और वो अपने इस अंदाज को अक्सर अपनी तस्वीरों-वीडियो के माध्यम से फैंस के सामने भी रखती हैं. निया शर्मा का बेबाक अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद हैं और फैंस उनके लुक्स और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थकते।
टीवी स्क्रीन पर भी अपनी बोल्डनेस के जलवे बिखेरने वाली निया शर्मा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस बार फैंस को उनकी पोस्ट की हुई तस्वीरें पसंद नहीं आई हैं और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. निया शर्मा ने रिवीलिंग आउटफिट में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में वो व्हाइट कॉटन स्ट्रैप ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उनकी डीप नेक ड्रेस पर लेस वर्क हुआ है. इसके साथ ही निया ने अपने बालों को खुला ही रखा है.
निया शर्मा ने इन तस्वीरों को काउच पर लेटकर क्लिक किया है. नो मेकअप लुक में निया हमेशा से थोड़ी डल लग रही हैं. वैसे उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस खासे खुश नहीं हुए हैं, बल्कि निया शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं. रिवीलिंग डीप नेक को लेकर लोग भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं. साथ ही कई लोगों ने तो उन्हें कम रिवीलिंग कपड़े पहनने की हिदायत तक दे दी है.। दरअसल, फोटोज में देखा जा सकता है कि
एक शख्स ने लिखा- पूरी जिप बंद कर लेती तो ज्यादा अच्छी लगती। एक ने गुस्से में सवाल पूछा- ये फैशन है, वाहियात। एक ने लिखा- फैशन तो ठीक है लेकिन लुक बहुत घटिया है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- कहते हैं कलाकार से प्रेरणा मिलती है। तो कलाकार से क्या प्रेरणा लेनी चाहिए, की या कितने कम कपड़े पहन सकते है आप। एक बोला- गर्मी ज्यादा लग रही है अब तो। एक ने लिखा- यार कुछ भी कहो पेट तो इनका ही है.इधर 21 की उमर में ही दो टायर हैं मेरे। एक ने लिखा- फैशन के नाम पर नॉनसेंस। एक ने लिखा- जीन्स का बटन लगाना भूल गई शायद। एक ने सलाह देते हुए लिखा- बटन लगा लो। एक बोला- पैसे कमाने का अच्छा तरीका। इसी तरह कईयों ने निया को बुरा-भला कहा। वहीं, कुछ ने उनके लुक की तारीफ भी की।

निया शर्मा पहले भी कई बार अपनी बोल्डनेस के चलते ट्रोल हुई हैं, लेकिन उन्हें ट्रोल्स की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो बिंदास अंदाज में ही नजर आती हैं और अपने च्वाइस के ही कपड़े पहनती हैं। उनके कई फैंस ऐसे भी हैं, जो उनके इसी बेबाक अंदाज को खूब पसंद भी करते हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध देते हैं.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading