पंजाब में एनआईए की रेड: सुबह से 12 जिलों में हुई छापेमारी, बठिंडा से युवक को हिरासत में लिया
पंजाब में एनआईए की रेड: सुबह से 12 जिलों में हुई छापेमारी, बठिंडा से युवक को हिरासत में लिया
पंजाब में सुबह से ही एनआईए की रेड जारी है। जानकारी के अनुसार पंजाब में 12 जिलों में एनआईए की रेड हुई है। वहीं, बताया जा रहा है कि मोगा में चार से पांच जगहों पर रेड की गई है। राजिंदर स्ट्रीट, तालवंडी भगेरिया, धूरकोट, निधावला में छापेमारी की सूचना है। मोगा के राजिंदर स्ट्रीट में एक कारोबारी के घर पर भी एनआईए द्वारा रेड की गई है। युवको को हिरासत में लेकर की पूछताछ बठिंडा में एनआईए ने चांदसर बस्ती में रेड कर एक जेजम खोखर नामक युवक को हिरासत में लिया है। जिसके लिंक गैंगस्टरों से बताए जा रहे हैं। एनआईए की टीम ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर थाना सिविल लाइन पहुंची, जहां पर युवक से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि एक अपराधिक केस में जेल अंदर बंद था, कुछ समय पहले ही उक्त युवक जेल से बाहर आया था। गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथ उक्त युवक का लिंक बताया जा रहा है। जगराओं में हुई हत्या मामले में उक्त युवक ने आरोपियों को कारतूस मुहैया करवाए थे। सुबह पांच बजे मुक्तसर रेड के लिए पहुंची टीम मुक्तसर के कोटकपूरा रोड पर एक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्ति के घर पर एनआइए की रेड हुई है। टीम यहां 15-20 मिनट तक ही रुकी। बाद में वह अन्य जिलों के लिए रवाना हो गई। टीम सुबह पांच बजे मुक्तसर रेड के लिए पहुंची थी। वहीं नवंशहर में एनआईए की रेड में गढ़ी कानूगो में एक घर में तलाशी ली गई। साथ ही जालंधर के अमन नगर में भी एक घर में एनआईए की रेड में तलाशी ली गई। फिरोजपुर में एनआईए का छापा फिरोजपुर में आज सुबह एनआईए की टीम ने दी दबिश दी। जानकारी मुताबिक फिरोजपुर के गांव सतीये वाले बाईपास के पास एक घर दस्तक देकर टीम पूछताछ कर रही है
Comments are closed.