NIA को मिली बड़ी सफलता, लॉरेंस बिश्नोई और अर्श डल्ला से जुड़े तीन गैंगस्टरों को दबोचा
ऑपरेशन ध्वस्त: NIA को मिली बड़ी सफलता, लॉरेंस बिश्नोई और अर्श डल्ला से जुड़े तीन गैंगस्टरों को दबोचा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलिस के सहयोग से आतंकी-गैंगस्टर व नशा तस्कर गठजोड़ के खिलाफ बुधवार को पंजाब, हरियाणा समेत नौ राज्यों में ऑपरेशन ध्वस्त चलाया। विदेश और जेलों में बंद गैंगस्टरों से जुड़े तीन गैंगस्टरों को एनआईए ने हिरासत में लिया है। आरोपियों में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी भिवानी निवासी प्रवीन वधवा, नई सीलमपुर (दिल्ली) निवासी इरफान और मोगा निवासी जस्सा सिंह शामिल हैं। इरफान बड़े गैंगस्टरों से जुड़ा था, उसके घर से हथियार भी मिले हैं। जस्सा कनाडा में रह रहे आतंकी अर्श डल्ला के इशारे में वारदात को अंजाम देता था। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है गैंगस्टर-आतंकी और तस्कर पूरी रणनीति के साथ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। गिरोह के प्रत्येक शातिर को विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाती है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति पूरा करता है। आरोपी प्रवीन उर्फ प्रिंस लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों दीपक उर्फ टीनू और संपत नेहरा के साथ अन्य लोगों के साथ नियमित संपर्क में था। वह जेल के अंदर से उनके विशेष संदेशवाहक के रूप में काम कर रहा था। इरफान उर्फ छेनू गैंगस्टर कौशल चौधरी और उसके साथियों सुनील बाल्यान की आतंकी साजिश में शामिल होने का खुलासा हुआ। वह गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के लिए भी काम कर चुका है। जस्सा सिंह की खालिस्तान आतंकी साजिश में भूमिका साबित हुई है। जांच में सामने आया है कि अर्श डल्ला के कहने पर उसने पिस्टल डिलीवर की थी। गौरतलब है कि एनआईए ने आतंकी- गैंगस्टर व तस्कर गठजोड़ को लेकर पंजाब समेत और नौ राज्यों में 324 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा
Comments are closed.