Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

समाचार सुप्रभात

4

समाचार सुप्रभात

26 अप्रैल, 2022 मंगलवार
➖➖➖➖➖

♨️मुख्य समाचार

◼️सातवां रायसीना संवाद नई दिल्‍ली में शुरू; यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष ने कहा- आगामी दशक में भारत के साथ साझेदारी सुदृढ करना प्राथमिकता है

◼️सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दस भारतीय और छह पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया

◼️नौसैनिक कमांडरों का पहला सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ; रक्षामंत्री और विदेश मंत्री सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे

◼️महाराष्‍ट्र सरकार का केन्‍द्र से आग्रह- धार्मिक स्‍थलों पर लाउडस्‍पीकर के इस्‍तेमाल के लिए एक समान दिशा-निर्देश बनाए जाएं

◼️24वें ग्रीष्मकालीन बधिर ओलम्‍पिक्‍स 1 से 15 मई तक ब्राजील में होंगे

🇮🇳राष्ट्रीय

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मन की बात कार्यक्रम पर आधारित दो प्रश्‍नोत्‍तरियों में भाग लेने को कहा

◼️प्रधानमंत्री केरल में शिवगिरि तीर्थयात्रा की 90वीं वर्षगांठ समारोह को संबोधित करेंगे

◼️विदेशमंत्री डॉक्‍टर एस० जयशंकर ने दिल्‍ली में आर्मेनिया के विदेशमंत्री अरारत मिरजोयान के साथ बातचीत की

◼️भारतीय रेलवे ने सितंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच कोयले की 32 प्रतिशत अधिक ढुलाई की

◼️डॉक्‍टर मांडविया ने औषधि और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के सातवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼️रूस की मारियुपोल में अज़ोवस्तल इस्‍पात संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों में संघर्ष विराम की घोषणा

◼️दुनिया की सबसे बुजुर्ग, जापानी महिला की 119 वर्ष की आयु में मृत्यु

◼️प्रधानमंत्री नरन्‍द्र मोदी ने एमैनुअल मैक्रों को दूसरे कार्यकाल के लिए फ्रांस का राष्‍ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें

🏏 खेल समाचार

◼️IPL 2022: CSK vs PBKS: धवन-रबाडा के दम पर पंजाब ने चेन्नई को 11 रन से हराया, छठे स्थान पर पहुंची

🇦🇶राज्य समाचार

◼️बंबई उच्‍च न्‍यायालय का सांसद नवनीत राणा और विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी के लिए दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने से इनकार

◼️पंजाब सरकार दिल्ली मॉडल को अपने सूबे में भी लागू करेगी-भगवंत मान

💰व्यापार जगत

◼️सोना 6 सौ 70 रुपए की गिरावट से 51 हजार 5 सौ 90 रुपये प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर दर्ज हुआ

◼️सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट

☔आज के मौसम का पूर्वानुमान

◼️दिल्ली, मुम्‍बई और कोलकाता में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। चेन्‍नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। इन महानगरों में तापमान 27 और 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

◼️नगालैंड कोरोना मुक्त राज्य बन गया है

◼️कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता के.शंकर नारायणन का कल रात पलक्‍कड में देहांत

🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading