Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट एडवोकेट राहुल व अन्य पदाधिकारी आज लेंगे शपथ

133

नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट एडवोकेट राहुल व अन्य पदाधिकारी आज लेंगे शपथ

पटोदी कोर्ट परिसर में ही आयोजित किया जाएगा यह समारोह

शपथ ग्रहण के साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारी संभालेंगे कार्यभार

शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी

पटौदी बार के पूर्व पदाधिकारी-सभी एडवोकेट भी रहेंगे मौजूद

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
पटौदी बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न होने के उपरांत और बुधवार को पटौदी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट सहित अन्य पदाधिकारी शपथ ग्रहण करने के साथ ही अपना अपना कार्यभार संभालेंगे। शपथ ग्रहण एवं कार्यभार संभालने के लिए पटौदी कोर्ट परिसर में ही कार्यक्रम का आयोजन निश्चित किया गया है । शपथ ग्रहण सहित कार्यभार संभालने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है । इस खास मौके पर पटोदी कोर्ट के ही तीनों न्यायिक अधिकारियों को विशेष रूप से पटोदी बार की तरफ से आमंत्रित किया गया है । पटोदी बार के आठवें इलेक्शन चुनाव परिणाम को लेकर लंबे समय तक याद रखे जाएंगे।

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस मौके पर पटौदी बार के एडवोकेट के अलावा पूर्व पदाधिकारी व अन्य बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के भी पहुंचने की प्रबल संभावना बनी हुई है । पटोदी बार एसोसिएशन के आठवें चुनाव में प्रेजिडेंट पद पर एडवोकेट राहुल यादव, वाइस प्रेसिडेंट के लिए एडवोकेट सुनील शर्मा, सचिव के लिए एडवोकेट भूपेंद्र, सह सचिव पद के लिए एडवोकेट ज्योति शर्मा और खजांची पद के लिए एडवोकेट कोमल कुमार का चयन पटौदी बार एसोसिएशन के एडवोकेट ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए चयन किया है। बुधवार को पटौदी बार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के साथ ही इनको पटोदी बार एसोसिएशन के निवर्तमान पदाधिकारियों के द्वारा चार्ज सौंप दिया जाएगा । इसके उपरांत पटौदी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी अथवा पदाधिकारी अपने अपने पद के गरिमा और जिम्मेदारी के मुताबिक कार्य करना आरंभ कर देंगे । शपथ ग्रहण और कार्यभार संभालने आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

गौरतलब है कि पटौदी बार एसोसिएशन के आठवे चुनाव खासतौर से प्रेसिडेंट और सह सचिव पद के विजेता एडवोकेट राहुल यादव और एडवोकेट ज्योति शर्मा के द्वारा केवल मात्र एक एक वोट से विजेता बनना, पटौदी बार एसोसिएशन के इतिहास में लंबे समय तक याद किया जाता रहेगा । गौरतलब है कि पटवारी बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 497 एडवोकेट मैं से 464 एडवोकेट के द्वारा अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर नए पदाधिकारियों का चयन किया गया है। प्रेजिडेंट पद के लिए एडवोकेट राहुल यादव और एडवोकेट विशाल चौहान के बीच सीधा और कांटे का मुकाबला अंतिम समय तक बना रहा। प्रेजिडेंट पद के लिए दोनों उम्मीदवारों को 232 और 232 एडवोकेट का वोट के माध्यम से समर्थन प्राप्त हुआ । लेकिन तकनीकी कारणों से एडवोकेट विशाल चौहान का एक वोट रद्द होने के कारण , नए प्रेसिडेंट के रूप में एडवोकेट राहुल यादव को विजेता घोषित कर चुनाव अधिकारी एडवोकेट दिनेश जोशी के द्वारा प्रेसिडेंट का एडवोकेट राहुल यादव को सर्टिफिकेट दिया गया । इसी प्रकार से पटौदी बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट के लिए भी एडवोकेट सुनील शर्मा और मनीष शर्मा के बीच आमने सामने का मुकाबला था। वाइस प्रेसिडेंट के लिए गांव लोकरा के निवासी एडवोकेट सुनील शर्मा को 282 एडवोकेट का समर्थन प्राप्त हुआ। वही एडवोकेट मनीष शर्मा को 179 एडवोकेट का समर्थन मिला , इस प्रकार से वॉइस प्रेजिडेंट पद पर एडवोकेट सुनील शर्मा ने 103 वोट के अंतर से सबसे बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की है ।

कोई भी संस्था हो उसमें सचिव पद की अपनी एक अलग ही जिम्मेदारी होती है । सचिव पद के लिए 3 उम्मीदवारों में से युवा एडवोकेट भूपेंद्र को 206 एडवोकेट के द्वारा अपना समर्थन दिया गया । वही मुकाबिल एडवोकेट ओमपाल को 164 एडवोकेट तथा एडवोकेट दिनेश को 92 एडवोकेट का समर्थन प्राप्त हुआ । इस प्रकार युवा एडवोकेट भूपेंदर ने 42 वोट के अंतर से जीत हासिल कर पटौदी बार एसोसिएशन के सचिव पद का दायित्व प्राप्त किया है । सह सचिव पद पर भी हार जीत का अंतर केवल मात्र एक वोट ही रहा है । सचिव पद पर तीन प्रतिद्वंद्वियों के बीच एकमात्र महिला एडवोकेट ज्योति शर्मा ने केवल मात्र 1 वोट से जीत हासिल कर इतिहास दर्ज करने का काम किया । एडवोकेट ज्योति शर्मा के मुकाबिल एडवोकेट परिवर्तन को 167 एडवोकेट तथा तीसरे मुकाबिल एडवोकेट श्रीकृष्ण को 127 एडवोकेट्स का समर्थन प्राप्त हुआ । इस प्रकार से सह सचिव पद पर एडवोकेट ज्योति शर्मा ने बेहद रोमांचित और निकटतम मुकाबले में केवल मात्र 1 वोट से जीत हासिल की है । खजांची पद पर एडवोकेट सरला पवार के द्वारा व्यक्तिगत कारणों से अपना नामांकन वापस लेने के बाद एकमात्र उम्मीदवार एडवोकेट कोमल कुमार के विजेता की औपचारिकता बाकी रह गई थी, लेकिन मतदान के दौरान अपना नामांकन वापस ले चुकी एडवोकेट साला पवार को उनके समर्थकों में से 2 एडवोकेट के द्वारा अपना समर्थन वोट के माध्यम से दिया गया । पटौदी बार एसोसिएशन के आठवें चुनाव में कुल 3 वोट तकनीकी कारणों से कैंसिल भी करने पड़े हैं। इस प्रकार पटौदी बार एसोसिएशन के आठवें चुनाव परिणाम पर ध्यान दिया जाए तो प्रेसिडेंट और सह सचिव पद पर जीत का अंतर केवल मात्र एक एक वोट ही रहा है । वाइस प्रेसिडेंट के लिए हार जीत का अंतर सबसे अधिक 103 वोट का रहा है। इसी कड़ी में सचिव पद पर भी हार जीत का अंतर 42 वोट तथा सह सचिव पद पर हार जीत का अंतर 41 वोट का दर्ज किया गया है ।

जानकारों के मुताबिक संभवत आठवे पटौदी बार एसोसिएशन के चुनाव में 2 पद प्रेसिडेंट और सह सचिव के लिए हार जीत केवल मात्र 1 वोट से दर्ज किया जाना पटौदी बार एसोसिएशन के इतिहास में लंबे समय तक याद किया जाने सहित दर्ज भी रहेगा। बुधवार को पटोदी बार एसोसिएशन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा शपथ ग्रहण सहित कार्यभार संभालने के साथ ही सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने-अपने पद और उपलब्ध अधिकारों के मुताबिक अपना अपना कार्य भी आरंभ कर देंगे। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इसी कड़ी में पटौदी बार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने कार्यकाल के दौरान साथी एडवोकेट के हितार्थ और जो भी एडवोकेट वेलफेयर के कार्य होंगे , उन्हें प्राथमिकता से आरंभ करेंगे । सबसे मुख्य मुद्दा पटौदी बार एसोसिएशन के एडवोंकेटस  चौंबर्स का निर्माण शामिल  है । इसके अलावा बार और बेंच के बीच बेहतर से बेहतर तालमेल बनाकर सोहार्दपुर माहौल में कार्य करने को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading