विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, नन्हें बच्चों ने टीम चुनी
🟡 वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले T-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान दो बच्चों से कराया। बोर्ड ने इसका मजेदार वीडियो ट्वीट किया है। बच्चों में लड़की का नाम मटिल्डा और लड़के का नाम एंगस है।इससे पहले, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी न्यूजीलैंड टीम का ऐलान भी अलग अंदाज में हुआ था। उस वक्त खिलाड़ियों के परिवार वालों से टीम का ऐलान कराया था। बोर्ड ने इसी दिन टूर्नामेंट के लिए टीम किट भी लॉन्च की। स्टार प्लेयर केन विलियमसन को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। टीम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार बैटिंग करने वाले रचिन रवींद्र को भी जगह दी गई है। रचिन और मैट हेनरी पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। बेन सियर्स को 16वें ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया है ।
Comments are closed.