TRAI का नया आदेश, दूरसंचार नियायक प्राधिकरण यानी TRAI ने एक नया आदेश
TRAI का नया आदेश, दूरसंचार नियायक प्राधिकरण यानी TRAI ने एक नया आदेश दिया है, , अब टेलीमार्केटिंग कंपनियों लगेगी लगाम , अब बेवजह यूजर्स नही होगें परेशान 🟠 जिससे टेलीमार्केटिंग कंपनियों के खिलाफ लगाम लगाई जा सके। ट्राई की ओर से मोबाइल फोन यूजर्स को परेशान करने वाले प्रमोशनल मैसेज भेजने के खिलाफ सख्त हो गई है। TRAI ने साफ किया कि टेलीकॉम कंपनियों को प्रचार के लिए भेजे जाने वाले अनरजिस्टर्ड 10 अंक वाले मोबाइल नबंर का इस्तेमाल न किया जाए। बता दें कि नार्मल कॉल और प्रमोशनल कॉल के बीच अंतर रखने के लिए टेलीमार्केटिंग कंपनयों को खास तरह का नंबर जारी किया जाता है।
जिससे यूजर्स आम कॉल और प्रमोशनल कॉल के बीच फर्क पहचान सके। हालांकि कई टेलीकॉम कंपनियों नियमों के खिलाफ जाकर नॉर्मल 10 डिजिट वाले नंबर से प्रमोशन मैसेज या कॉल करती है, जो नियमों के खिलाफ है। इस नियम के उल्लंघन पर TRAI सख्त हो गया है। TRAI की तरफ से नया आदेश जारी करके कहा गया है कि टेलीमार्केटिंग कंपनियां 30 दिनों के भीतर ऐसे 10 नंबर वाले प्रमोशनल कॉल और मैसेज को बंद कर दें। अगर इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करते पाया गया, तो टेलीमार्केटिंग एजेंसियों के लिए खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
TRAI की ओर से सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को 30 दिनों के भीतर इन नियमों का लागू करने का निर्देश दिया है। अगर आप भी अपने 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर का इस्तेमाल प्रमोशन मैसेज या फिर कॉलिंग के लिए करते हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें। वरना 30 दिनों के भीतर आपके 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर का बंद कर दिया जाएगा। टेलीमार्केटिंग कंपनियों में काम करने वाले यूजर्स को पर्सनल मोबाइल नंबर की बजाय कंपनी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से प्रमोशनल कॉलिंग करना चाहिए▪️
=—–TOP BREAKING NEWS
- कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन में थोड़े ही दिन बचे हैं। मंत्रियों और प्रतिनिधियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ को यह आयोजन करने का अवसर मिला है, इसके लिए मैं पार्टी का धन्यवाद करता हूं। राज्य के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर
- सिकंदरा पुलिस को सूचना मिली कि केके नगर कॉलोनी में सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मृत्यु हुई है। हम पहुंचे 2 महिला झुलसी हुई और एक व्यक्ति घायल मिले। घर में समारोह होने के कारण बाहर से आए हलवाई खाना बना रहे थे,कुल 6 लेबर थे जिनके साथ यह हादसा हुआ है, जांच जारी है: ACP हरीपर्वत, आगरा
- हमने सख़्त नकल विरोधी कानून बना दिया है। अब पेपर लीक, नकल पर रोक लगेगी। अब दूसरे राज्य भी ये कानून ला रहे हैं…आयोग ने कैलेंडर जारी कर दिया है। निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। राज्य में जितनी भी भर्तियां होनी हैं, सभी समय पर पारदर्शिता से होंगी: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली
- काफी अच्छा लग रहा है, यहां आकर जीतना इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि बंगाल की टीम काफी अच्छा खेल रही थी और बंगाल आकर उन्हें हराना यह महत्वपूर्ण है। यह पूरी टीम की मेहनत का फल है: ईडन गार्डन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के विजेता टीम सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट, कोलकाता
- हिमाचल प्रदेश: शिमला में इस बार फरवरी में अब तक का सर्वाधिक उच्चतम तापमान दर्ज़ किया जा रहा है।
- एक स्थानीय ने बताया, “हमने पहली बार देखा की फरवरी में बर्फ नहीं पड़ी और तापमान काफी बढ़ गया है। बारिश भी बहुत कम हुई। ऐसा लग रहा है कि इस बार गर्मी बहुत बढ़ने वाली है।”
Comments are closed.