मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने नई गाइड लाइन जारी
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने नई गाइड लाइन जारी
प्रधान संपादक योगेश
भोपाल। मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। मुख्यरूप से भोपाल, इंदौर के अलावा महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिले बालाघाट, सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, खंडवा, खरगौर, बड़वानी और बुरहानपुर में बंदिशें लगाई गई है। इन जिलों में बंद हॉल की क्षमता से 50 प्रतिशत को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। लेकिन अधिकतम 200 लोग ही ऐसे कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे। गृह विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में कहा गया है कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों की चैंकिंग (थर्मल स्क्रीनिंग) अनिवार्य रूप से की जाएगी। खासकर महाराष्ट्र से आने वालों को 7 दिन तक क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी जाए।
गृह विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों से कहा है कि दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रस्सी अथवा चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराएं। दुकानदारों को मास्क का इस्तेमाल करने बाध्यता रहेगी। यदि इसका पालन नहीं किया गया तो जिला प्रशासन वैधानिक कार्यवाही करेगा।
Comments are closed.