जोधपुर में नए मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त
जोधपुर में नए मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त:पंकज कुमार सिंह होंगे जोधपुर के नए मंडल रेल प्रबंधक
जोधपुर में नए मंडल रेल प्रबंधक की नियुक्ति हो गई है। उत्तर रेलवे दिल्ली में चीफ इलेक्ट्रिकल लोको इंजीनियर के पद पर कार्यरत पंकज कुमार सिंह को जोधपुर का नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। मौजूदा डीआरएम गीतिका पांडेय के नियुक्ति के आदेश पेंडिंग रखे गए है। करीब ढाई वर्ष बाद जोधपुर को नए DRM मिला है।
सिंह 1992 बैच के रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी है। अभी उत्तर रेलवे में कार्यरत हैं। ईस्टर्न रेलवे इंटर कॉलेज, मुगलसराय से 12वीं तक पढ़ाई के बाद उन्होंने मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलोजी से इंजीनियरिंग डिग्री करने के बाद आईआईटी दिल्ली से मास्टर डिग्री हासिल की और सीएमसी लिमिटेड में बतौर कम्प्यूटर इंजीनियर की नौकरी शुरू की। इसके बाद वे रेलवे में आए और इरकॉन कंपनी से कार्य शुरू किया।
मौजूदा डीआरएम गीतिका पांडेय ने 19 अक्टूबर 2020 को कार्यभार ग्रहण किया था। उनके कार्यकाल के शुरूआती दौर में कोरोना महामारी आई, जिसमें उन्होंने रेल संचालन और रेलवे कर्मचारियों के लिए बेहतर प्रबंधन की कार्यकुशलता दिखाई। जोधपुर मंडल में दोहरीकरण व विद्युतीकरण के दोनों प्रोजेक्ट में भी वे सक्रिय रही।
Comments are closed.