नई दिल्ली स्थित आश्रम फ्लाई ओवर आख़िर हल्के वाहनों के लिए खुल ही गया
नई दिल्ली स्थित आश्रम फ्लाई ओवर आख़िर हल्के वाहनों के लिए खुल ही गया
🟠 नई दिल्ली स्थित आश्रम फ्लाईओवर हल्के वाहनों के लिए खुल गया है । हालांकि हाईटेंशन लाइन के कारण भारी वाहनों के यहां से गुजरने के लिए अभी एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आश्रम फ्लाईओवर विस्तार का उद्घाटन किया। लाजपत नगर से आकर आश्रम फ्लाईओवर के ऊपर से होकर हल्के वाहन सराय काले खां व DND जा सकेंगे। नोएडा से DND होकर दिल्ली आने वाले हल्के वाहन आश्रम फ्लाईओवर से लाजपत नगर जा सकते हैं, पर सराय काले खां से रिंग रोड होकर लाजपत नगर जाने वाले हल्के वाहन भी फिलहाल रैंप नहीं बनने के कारण आश्रम फ्लाईओवर पर नहीं चढ़ पाएंगे। आश्रम फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को हटाने के लिए करीब एक महीने का समय लगेगा ।अधिकारियों के मुताबिक इसे हटाने के बाद ही भारी वाहनों को इस फ्लाईओवर से आने-जाने की अनुमति दी जा सकेगी। तब तक भारी वाहन फ्लाईओवर के नीचे से ही गुजरेंगे
Comments are closed.