भांजे ने की मामी की हत्या कस्सी मारकर काटी गर्दन,
महम / भांजे ने की मामी की हत्या:कस्सी मारकर काटी गर्दन, आंगन में मिला शव, सप्ताह पहले मामा जमानत पर लाया था घर
महम शहर के किशनगढ़ – इमलीगढ गांव में भांजे ने अपनी मामी की कस्सी से काटकर हत्या कर दी। जब महिला के शव को लहूलुहान अवस्था में देखा को इसकी सूचना महम पुलिस को दी गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी।
मृतका की पहचान करीब 42 वर्षीय प्रमिला के रूप में हुई है। जिसका शव घर के आंगन पर पड़ा हुआ था। वहीं सिर के पास कस्सी से वार करने के निशान थे और लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार भांजे ने ही मामी की हत्या करके मौत के घाट उतारा है। हत्या करने के बाद वह फरार है।
एक सप्ताह पहले रहने आया था आरोपी
मामले की सूचना पर FSL टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल एक्सपर्ट ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। वहीं हत्या से संबंध में साक्ष्य जटाए। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। जानकारी के अनुसार आरोपी करीब एक सप्ताह पहले ही अपने मामा के यहां रहने के लिए आया था।
लाढ़ोत का रहने वाला आरोपी
मर्डर की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी प्रवीण गांव लाढ़ोत का रहने वाला है। जो अपनी मामा के घर पर आया था। यहां पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। अभी पुलिस मामले की तय तक जाने के लिए कार्रवाई कर रही है
Comments are closed.