BJP के सामने न हमने कभी घुटने टेके, न ही मेरा परिवार कभी नतमस्तक होगा’,
BJP के सामने न हमने कभी घुटने टेके, न ही मेरा परिवार कभी नतमस्तक होगा’, ED की छापेमारी पर बोले लालू यादव
नौकरी के बदले जमीन मामले में राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली वाले आवास पर ED ने छापेमारी की थी. इसको लेकर आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और ED पर निशाना साधा है.
लालू यादव ने ट्वीट करके साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट करके कहा, “हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी.आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है. क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?”
उन्होंने आगे ट्वीट करके आगे कहा, “संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा.”
Comments are closed.