युवा वर्ग संतो के दिखाये मार्ग पर चले: नीरू शर्मा
युवा वर्ग संतो के दिखाये मार्ग पर चले: नीरू शर्मा
अनेक महान संतो ने जन्म लेकर इस भारतभूमि को धन्य किया
युवा देश, समाज की उन्नति, उत्थान में अपनी भागीदारी निभाये
फतह सिंह उजाला
पटौदी। हमारे देश भारत में सदियों से अनेक महान संतो ने जन्म लेकर इस भारतभूमि को धन्य किया है। जिसके कारण भारत को विश्वगुरु कहा जाता है और जब जब हमारे देश में ऊंच-नीच भेदभाव, जातिपाती, धर्म भेदभाव अपने चरम अवस्था पर है, तब तब हमारे देश भारत में अनेक महापुरुषों ने इस धरती पर जन्म लेकर समाज में फैली बुराईयों, कुरूतियो को दूर करते हुए अपने बताये हुए सच्चे मार्ग पर चलते हुए भक्ति भावना से पूरे समाज को एकता के सूत्र में बाधने का काम किया है।
यह बात नीरू शर्मा पूर्व पार्षद ने संत शिरोमणी गुरू रविदास जी की 645 वीं जयंती के अवसर पर जाटव मोहल्ला वार्ड 11 में आयोजित संर्कीतन महोत्सव एंव भंडारे में गुरू रविदास की प्रतिमा पर नमन करने के बाद अपने उदबोधन में कही। उन्होने कहा कि गुरू रविदास जी की प्रभू भक्ति किसी से छिपी नही है। उन्होने क्टोती में गंगा बुला कर सबको चकित कर दिया था । ऐसे महान संत को कोटि-कोटि प्रणाम करती हू । युवा वर्ग को महान संतो के दिखाये मार्ग पर चलकर देश, समाज की उन्नति और उत्थान में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए । इस मौके पर नगरपालिका पार्षद कप्तान शर्मा, महेश प्रधान, बल्ले राम ठेकेदार, हरिराम, सुमत प्रसाद, रोहताश, चमन लाल, दिनेश, अशोक कुमार, महशुर भजन गायक विजय मेट्रो, चौधरी महाबीर सिंह छौकर , कालू, बिल्लू, राकेश, मुकेश, महेंद्र, दयाराम, मास्टर ब्रह्यप्रकाश, महेन्द्र, रोहताश, रूपचंद, संजय, धनीराम, रविन्द्र कुमार गरूड रोहिल्ला आदि मौजूद थे ।
Comments are closed.