एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए उठाए जाएंगे आवश्यक कदम-मुख्य सचिव संजीव कौशल
एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए उठाए जाएंगे आवश्यक कदम-मुख्य सचिव संजीव कौशल
चण्डीगढ़, 21 अप्रैल – हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि इस वर्ष खेतों में पराली को नष्ट करने और पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए 5 लाख एकड़ भूमि पर पूसा डीकम्पोजर दवाई का छिड़काव किया जाएगा। इसके अलावा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए और भी कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों के जीवन पर दुष्प्रभाव न पड़े। सड़क व खुले क्षेत्र में उड़ने वाली धूल को नियंत्रित करने के लिए एनसीआर में 17 धूल नियंत्रण एवं प्रबंधन सेल स्थापित किए गए है।
मुख्य सचिव आज यहां एयर क्वालिटी मैनेजमेंट नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक लाख एकड़ भूमि पर कृषि विभाग तथा 4 लाख एकड़ भूमि पर यूपीएल कंपनी सीएसआर फंड से गत वर्ष की भांति डीकम्पोजर दवा का छिड़काव करेगी। इसके छिड़काव से धान फसल के अवशेष आसानी से खत्म हो जाएंगे और प्रदूषण भी नहीं फैलेगा, जिससे किसानों को आगामी फसल की जुताई के समय किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पडे़गा।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए धान के अवशेष जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जिला स्तर पर उपायुक्त सक्रिय होकर कार्य करें। इसके अलावा, वार्षिक योजना भी जल्द से जल्द बनाकर मुख्यालय को भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कृषि विभाग धान की पराली के अवशेष खत्म करने के लिए केयर प्रो का डिकम्पोजर भी उपयोग में लाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक धान वाले जिले अम्बाला, फतेहाबाद, जींद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र व सिरसा में फसल अवशेषों की आगजनी पर विशेष ध्यान रखा जाए।
Comments are closed.