रबी सीजन की फसलों की खरीद के लिए दिए आवश्यक निर्देश
रबी सीजन की फसलों की खरीद के लिए दिए आवश्यक निर्देश
पटौदी एसडीएम प्रदीप कुमार ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक
जाटोली और फरुखनगर अनाजमंडी में उपलब्ध हो सभी सुविधाएं
फतह सिंह उजाला
पटौदी । रबी सीजन की फसलों की खरीद की तैयारी करने के लिए पटौदी प्रशासन ने अभी से अपनी कमर कसना आरंभ कर दिया है । इस संदर्भ में मंगलवार को पटौदी के लघु सचिवालय परिसर में एसडीएम प्रदीप कुमार के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक अपने ऑफिस में बुलाई गई । इस बैठक में मुख्य रूप से जाटोली अनाज मंडी और फरुखनगर अनाज मंडी के कनिष्ठ अभियंता सब डिविजनल अधिकारी अन्य भी मौजूद रहे ।
फसलों की सरकारी खरीद फरोख्त के दौरान फसल उत्पादक और विक्रेता किसानों को किसी भी प्रकार की अनाज मंडी में परेशानी नहीं हो इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया । एसडीएम प्रदीप कुमार ने कहा की संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अनाज मंडी में फसल लेकर आने वाले सभी किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो तथा उन्हें अपना फसली उत्पाद लाने मंडी परिसर में रखने संबंधित खरीद एजेंसी के द्वारा खरीदने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड। बैठक में मौजूद अधिकारियों को यह भी बताया गया कि हरियाणा सरकार के द्वारा जारी दिए गए निर्देशों का ईमानदारी और सख्ती के साथ में पालन किया जाना अनिवार्य है । वही सरकार के नियम के मुताबिक मापदंड पर ही किसानों की कृषि उपज की खरीद की जाए। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को जाटोली अनाज मंडी और फरुखनगर अनाज मंडी परिसर में सभी प्रकार की सुविधाएं जन सुविधा पानी की सुविधा बिजली की सुविधा व अन्य जरूरी सुविधाएं समय रहते उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा जहां कहीं भी मरम्मत किया जाना जरूरी है, उस कमी को बिना देरी किए पूरा किया जाए । फसलों की खरीद-फरोख्त के दौरान किसानों और आढ़तियों को भी परेशानी ना हो इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाने की जरूरत है । उन्होंने कहा फसल खरीद आरंभ होने से पहले ही संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी यह भी सुनिश्चित करें कि मंडी में बिक्री के लिए लाई जाने वाली फसल अथवा किसी उत्पाद को भरने के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना भी उपलब्ध होना चाहिए । बैठक में खरीद एजेंसी हैफेड तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अधिकारी भी मौजूद रहे । उन्होंने कहा सीजन 2022 के दौरान अनाज मंडियों में किसानों के द्वारा बिक्री के लिए लाए जाने वाली कृषि उपज में खरीद-फरोख्त के लिए किसी भी प्रकार की किसी भी विभाग के अधिकारी अथवा कर्मचारी को कोई परेशानी हो या फिर विक्रेता किसान और आढ़ती को परेशानी पेश आए, तो भी एसडीएम कार्यालय को इसके विषय में सूचित किया जाए। जिससे कि संबंधित समस्या का बिना देरी के समाधान हो सके । इस बैठक में मार्केट कमेटी फरुखनगर , मार्केट कमेटी पटौदी के सचिव, हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के मैनेजर तथा मार्केटिंग बोर्ड के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Comments are closed.