अलीगढ़ में 10 अप्रैल 2022 को तीन पालियों में आयोजित होगी NDA&NA Exam-।,2022 & CDS Exam-।,2022 परीक्षा
अलीगढ़ में 10 अप्रैल 2022 को तीन पालियों में आयोजित होगी NDA&NA Exam-।,2022 & CDS Exam-।,2022 परीक्षा
जनपद अलीगढ़ में 10 अप्रैल 2022 को तीन पालियों मे संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित NDA&NA Exam-।,2022 & CDS Exam-।,2022 होगी। परीक्षा को लेकर डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार पटेल ने आज कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें एडीएम सिटी ने कहा कि अलीगढ़ नगर में 10 अप्रैल 2022 को 31 परीक्षा केंद्रों पर CDS Exam-। प्रथम पाली में प्रातः09:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 12:00 से 02:00 बजे तक व तृतीय पाली 3:00 से 5:00 तक एवं NDA&NA Exam-।,2022 दो पालियों में प्रातः10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 04:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।परीक्षा को निर्विघ्न, नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित तैयारियां दुरूस्त रखी जाये। जिसकी तैयारियां पूरी तरह से व्यवस्थित रहें। उक्त परीक्षा में 13940 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे जिसको शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल स्पेक्टिंग ऑफिसर व पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर पानी, सीसीटीवी, बिजली, शौचालय, इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजर आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखे जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रदीप वर्मा, पुलिस विभाग सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments are closed.