एनसीसी सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र सुरक्षा की विश्वसनीय यूनिट-कर्नल एसके कौशिक
दिमागी और मानसिक एकाग्रता और लक्ष्य प्राप्ति की मिलती है प्रेरणा
डीपीएस मारुति कुंज ने 31वां निवेश समारोह गर्व के साथ मनाया
युवा वर्ग को ईमानदारी व राष्ट्र सेवा के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी
छात्र परिषद के सदस्यों ने कर्तव्यों को निष्ठा- समर्पण से निभाने की शपथ ली
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। डीपीएस मारुति कुंज में आज 31वां निवेश समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पांचवी हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल समीर कुमार कौशिक उपस्थित रहे।
समारोह का आराम एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ में हुआ। गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान एनसीसी कैडेट्स के अनुशासन और प्रशिक्षण की उत्कृष्टता को दर्शाया। कर्नल कौशिक ने कैडेट्स और छात्र नेताओं को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित किया। युवा छात्रों और एनसीसी कैडेट्स को नेतृत्व, ईमानदारी व राष्ट्र सेवा के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा एनसीसी के माध्यम से जीवन में अनुशासन दिमागी और मानसिक एकाग्रता और लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा मिलती है। युवा वर्ग के लिए एनसीसी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर ट्रेनिंग के उपरांत समाज सेवा करने के साथ-साथ राज्य और राष्ट्र की सुरक्षा के पर्याप्त अवसर प्राप्त होते हैं। एनसीसी में सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले कैडेट्स को सुरक्षा बलों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी सम्मान के साथ रोजगार में प्राथमिकता प्रदान की जाती है। एनसीसी यूनिट के कैडेट्स का समग्र विकास किया जाने में ट्रेनर के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
इस अवसर पर एएनओ प्रमुख अधिकारी सतीश अहलावत, सुबेदार मेजर जय प्रकाश एवं बटालियन के पीआई स्टाफ भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया तथा छात्रों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय परिसर देशभक्ति और गौरव की भावना से भर उठा, जब नव-निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों ने अपने कर्तव्यों को निष्ठा और समर्पण से निभाने की शपथ ली।
Comments are closed.