पंजाब कांग्रेस में हो सकती है बड़ी बगावत, कारण होंगे नवजोत सिद्धू,
सियासी बनवास खत्म करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में विपक्षी एकता की कोशिशों में जुटी कांग्रेस को आने वाले दिनों के दौरान पंजाब में बड़ी बगावत का सामना करना पड़ सकता है। यह मामला नवजोत सिद्धू से जुड़ा हुआ है, जिनको जेल से बाहर आने के बाद पार्टी ने जालंधर लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए तो भेज दिया लेकिन काफी देर बाद भी अब तक संगठन में कोई पद नहीं दिया गया जिसका नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस द्वारा उप चुनाव के दौरान जो एकता दिखाने पर जोर लगाया गया था, उसकी हवा निकलनी शुरू हो गई है।हालांकि सिद्धू पारिवारिक कारणों के चलते सियासी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल नहीं हो रहे हैं लेकिन उनके खेमे दुआरा अंदरखाते राजा वडिंग को हटाने के लिए लॉबिंग की जा रही है। इनमें 16 पूर्व विधायकों, सांसदों के अलावा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बड़े नेताओं के समर्थन का दावा किया जा रहा है। जो आगामी नगर निगम व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हाईकमान पर सिद्धू को अहम जिम्मेदारी देने का दबाब बना रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान न मिली तो कांग्रेस में बड़ी बगावत हो सकती है जिसकी शुरुआत सिद्धू के करीबी माने जाते अश्विनी सेखड़ी द्वारा भाजपा में शामिल होने से हो चुकी है। इसके अलावा भी सिद्धू कैम्प के कई नेता मोके का इंतजार कर रहे हैं
जाखड़ व राज कुमार वेरका दे चुके हैं संकेत
कांग्रेस में घुसपैठ करने के संकेत भाजपा के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ व पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका दे चुके हैं जिनके मुताबिक कांग्रेस व अकाली दल के कई बड़े नेता उनके साथ संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में भाजपा में शामिल हो सकते हैं जिसे लेकर उन्होंने बड़ा सियासी धमाका करने की बात कही है और जाखड़ द्वारा रविवार को लुधियाना में कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री के साथ मीटिंग करने को लेकर भी चर्चा हो रही है।
Comments are closed.