Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जनता का मैंडेट स्वीकार, समर्पित भाव से सेवा कार्य करते रहेंगे: नवीन गोयल

0 112

जनता का मैंडेट स्वीकार, समर्पित भाव से सेवा कार्य करते रहेंगे: नवीन गोयल
-गुरुग्राम हमारी कर्मभूमि है, कर्म करते रहेंगे
गुरुग्राम। गुडग़ांव विधानसभा से चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मजबूती से चुनाव लडक़र करीब 55 हजार वोट हासिल करके बेहतर प्रदर्शन करने वाले नवीन गोयल ने कहा कि जनता का मैंडेट हमें स्वीकार है। हम समर्पित भाव से सेवा कार्य करते रहेंगे। गुरुग्राम हमारी कर्मभूिम है और हम कर्म करते रहेंगे। यह बात उन्होंने मंगलवार को विधानसभा के चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही।
अपने सेक्टर-17 स्थित कार्यालय श्री माधव सेवा केंद्र में साथियों के बीच नवीन गोयल ने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है। गुरुग्राम की देवतुल्य जनता ने हमें जो मैंडेट दिया, उसके लिए जनता का आभार है। हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं। हम आगे भी मिलकर गुरुग्राम की सेवा करते रहेंगे। गुरुग्राम के लिए समर्पित भाव से सेवा कार्य किया है और करते रहेंगे। मां शीतला के आशीर्वाद से हमने मजबूती से चुनाव लड़ा। शांतिपूर्वक चुनाव लड़ा। जिन साथियों ने हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया, हम सदा उनके साथ रहेंगे। माताओं, बहनों, युवाओं ने बहुत साथ दिया है। गुरुग्राम के जो 53 हजार लोग हैं, उन्होंने अपने विवेक से मुझे अपना मानते हुए आशीर्वाद दिया है। हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम कमजोर नहीं पड़ेंगे। कैनविन फाउंडेशन के तहत जो भी सेवा कार्य, जो भी सेवाएं हैं, वे अनवरत जारी रहेंगी। ऐसे ही चलती रहेंगी। जनसेवा में पहले से बढक़र ही हम काम करेंगे। हम गुरुग्राम से प्यार करते हैं। यह हमारी कर्मभूमि है। उस हर किसी का हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने किसी न किसी रूप में हमारा साथ दिया। हम सभी का कर्ज ब्याज समेत उतारेंगेे। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के साथ मिलकर हमने सेवा के लिए जो कदम बढ़ाया, वह आगे ही बढ़ता जाएगा। हम जनसेवा के काम करते रहेंगे। गुरुग्राम हमारे परिवार की तरह है। 36 बिरादरी ने हमें आशीर्वाद दिया है। 36 बिरादरी के साथ मिलकर हम आगे भी काम करते रहेंगे।  

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading