अर्जुन नगर व राजेंद्रा पार्क में स्कूल निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए शिक्षा मंत्री से मिले नवीन गोयल
अर्जुन नगर व राजेंद्रा पार्क में स्कूल निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए शिक्षा मंत्री से मिले नवीन गोयल
-शिखा मंत्री ने इस विषय पर संज्ञान लेने का दिया आश्वासन
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। गुरुग्राम में अधूरे पड़े या धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों को लेकर व्यापार प्रकोष्ठ, भाजपा हरियाणा के संयोजक नवीन गोयल ने अधिकारियों, मंत्रियों व मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाकर उन्हें पूरा कराने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से मिलकर गुरुग्राम के अर्जुन नगर व राजेंद्रा पार्क में बन रहे स्कूलों का निर्माण जल्द पूरा कराने का आग्रह किया।
नवीन गोयल ने कहा कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में सरकारी स्कूलों में सरकार ने अच्छे शिक्षक दिए हैं। अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर दिया है। पढ़ाई का बेहतर माहौल है। गुरुग्राम में स्कूलों में सुधार करने के लिए सीएसआर कोटे के तहत कंपनियां भी अच्छा-खासा बजट खर्च करती है। सरकार की ओर से शहर के अर्जुन नगर व राजेंद्रा पार्क में स्कूलों में ङ्क्षबल्डिंग बनाने का काम किया जा रहा है। काफी समय से यह काम चल रहा है। बरसात का मौसम है। बिल्डिंग की कमी से बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत आ रही है। इसलिए इन स्कूलों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के वे निर्देश दें, ताकि जल्द से जल्द बिल्डिंग तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि उनके बतौर शिक्षा मंत्री अब तक के कार्यकाल में अनेक छात्र, अध्यापक भलाई के कार्य हुए हैं। इन कार्यों को भी वे जल्द पूरा कराकर बच्चों को सुविधा देने का काम करें, ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने नवीन गोयल को आश्वस्त किया कि वे इस विषय पर अधिकारियों से बात करके काम को जल्द से जल्द पूरा कराएंगी। सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का पहला कर्तव्य है, जिसे पूरा किया जा रहा है।
Comments are closed.