Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दिवाली मिलन में नवीन गोयल का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान

16

दिवाली मिलन में नवीन गोयल का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान
-नवीन गोयल ने दिवाली मिलन में दिया पर्यावरण सही रखने का संदेश
-डिस्पोजल एसोसिएशन के साथ किया दिवाली मिलन समारोह

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। गुरुवार को यहां सदर बाजार में डिस्पोजल एसोसिएशन की ओर से दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि यह दिवाली सभी के लिए मंगलमय हो। माता लक्ष्मी की कृपा सब पर बनी रहे। सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को दिवाली की बधाई देते हुए नवीन गोयल ने कहा कि हमारा हर पर्व एकता और भाईचारे को मजबूत करने के लिए होता है। हमें अपने मतभेद भुलाकर एक होकर काम करना चाहिए। उन्होंने डिस्पोजल एसोसिएशन से जुड़े सभी दुकानदारों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अपना सहयोग दें। प्लास्टिक के सामान के स्थान पर दूसरे मैटीरियल से बने सामान की बिक्री को बढ़ाएं। यह हम सबकी सेहत के लिए जरूरी है। पर्यावरण को खराब करने में प्लास्टिक की भी अहम भूमिका होती है। यह 500 साल से भी अधिक समय तक गलता नहीं है और हमारे नाले, नालियों को ब्लॉक कर देता है। उन्होंने कहा कि हर एसोसिएशन सामाजिक मुहिम चलाकर जनसेवा केे कार्य करें। अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। लोगों को जागरुक करें। अपनी दुकानों पर पर्यावरण सुधार संबंधी स्लोगन लगाएं। विवाह-शादी व अन्य समारोह के लिए छपने वाले कार्ड में पर्यावरण में सुधार करने संबंधी स्लोगन जरूर लिखवाएं। हमारा यह छोटा सा प्रयास बड़ा बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर एसोसिशन के प्रधान धीरज कुमार ने आश्वस्त किया कि वे उनके हर कार्य को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे। पर्यावरण को सही रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में उपप्रधान रमेश पाहवा, सचिव ललित कथूरिया, सतीश सलूजा, ब्रह्मप्रकाश कथूरिया, गुलशन, शाम समेत काफी सदस्य मौजूद रहे।    

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading