Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मारुति शिफ्ट होने के बयान देने वाले विपक्षी नेताओं को मिला जवाब: नवीन गोयल

43

मारुति शिफ्ट होने के बयान देने वाले विपक्षी नेताओं को मिला जवाब: नवीन गोयल

-खरखौदा में लगने वाले मारुति सुजूकी व सुजूकी बाइक उद्योग की जमीन के गुरुग्राम में एमओयू साइन

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में गुरुवार को खरखौदा में स्थापित होने वाले मारुति सुजूकी कार निर्माण उद्योग और सुजूकी बाइक उद्योग की जमीन के एमओयू साइन हुए हैं। इसी के साथ विपक्षी दलों को उन बयानों का जवाब मिल गया है, जिसमें वे मारुति को गुरुग्राम से गुजरात शिफ्ट होने की बातें कहकर प्रदेश की जनता को दिगभ्रमित कर रहे थे। यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का विपक्ष को करार जवाब है।

गुरुवार को इस समारोह के बाद यहां जारी बयान में नवीन गोयल ने कहा कि विपक्ष अपनी बेतूकी बयानबाजी के कारण ही जनता का विश्वास खो चुका है। प्रदेश की जनता ने विपक्ष में बैठी कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। कांग्रेस के नेताओं के बयान में ही उनकी बोखलाहट झलकती है। कांग्रेस अब देश और प्रदेश में पार्टी के पदों पर नेताओं को बदल-बदल कर समय ही व्यतीत कर रही है। नवीन गोयल ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की मजबूती के लिए मजबूती नेता और नेतृत्व जरूरी है, ना कि इस तरह से अध्यक्ष की अदला-बदली। यह तो टाइम पास ही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मनोहर सरकार में हरियाणा में मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड की तीसरा प्लांट लगने की दिशा में आज पहला कदम बढ़ गया है। यह दिन इतिहास में दर्ज हो चुका है। मारुति सुजूकी कंपनी का यहां तीसरा प्लांट स्थापित करना इस बात को दर्शाता है कि हरियाणा में उद्योगों के अनुकूल माहौल है।
सरकार ने यह माहौल उपलब्ध कराया है। सरकार ने ऐसी नीतियां बनाई, जिनसे आकर्षिक होकर आज दुनियाभर की बड़ी कंपनियां हरियाणा में पूंजी निवेश कर रही हैं। भले ही कोरोना महामारी में कुछ समय के लिए हम प्रभावित हुए हों, लेकिन अब फिर से हरियाणा ने आगे कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार का ईज ऑफ डूईंग बिजनेस मॉडल अपने आप में बेहतर है। सरकार ने हर स्तर पर देशी-विदेशी उद्योगपतियों को हरियाणा में निवेश करने के लिए आकर्षित किया। भले ही विपक्ष ने यहां कोई नया उद्योग नहीं लगने, किसी उद्योगपति द्वारा रुचि नहीं दिखाने समेत तमाम दुष्प्रचार किए हों, लेकिन हकीकत यही है कि हरियाणा में अनेकों उद्योगपति रियल एस्टेट, हेल्थ सेक्टर, एजुकेशन, ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में तो निवेश कर ही रहे हैं, साथ ही लोकल फॉर वोकल को देश में बढ़ाया दिया जा रहा है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आह्वान हरियाणा की धरती पर हर किसी को अवसर दे रहा है।
नवीन गोयल ने खरखौदा में पहले प्लॉट खरीददार ईशांत अग्रवाल को भी बधाई दी है कि उन्होंने आत्मविश्वास के साथ सरकार की नीति में आस्था जताई और सबसे पहले आगे आकर वहां पर जमीन में निवेश किया। सरकार ने उनका मान रखते हुए सम्मानित भी किया है।    

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading