Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

ग्रीन, क्लीन, फिट रहकर ही बना सकेंगे बेहतर गुरुग्राम: नवीन गोयल

18

ग्रीन, क्लीन, फिट रहकर ही बना सकेंगे बेहतर गुरुग्राम: नवीन गोयल

कहीं बेहतर गुरुग्राम, तो कहीं ग्रीन गुरुग्राम विजन पर नवीन गोयल ने की सभाएं

वजीराबाद में चाय पर चर्चा, डीएलएफ फेज-1 में बताए सेवा प्रकल्प

रविवार को कई स्थानों पर चलाए गए जनसम्पर्क कार्यक्रम

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम। व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने रविवार को कई स्थानों पर जनसम्पर्क अभियान के तहत कार्यक्रमों में शिरकत की। वजीराबाद में मनोज द्वारा की ओर से चाय पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों के साथ बेहतर गुरुग्राम बनाने पर चर्चा की। डीएलएफ फेज-1 के सी-ब्लॉक में गुरुग्राम को ग्रीन, क्लीन और फिट बनाने के सेवा  प्रकल्पों के बारे में लोगों से बात की।

उन्होंने कहा कि बेहतर गुरुग्राम बनाने के लिए सरकार से पहले हम सबको भी अपनी भूमिका तय करनी होगी। हम बिना कुछ खर्च किए अपने शहर, अपने क्षेत्र, अपने गांव, अपनी गली को बेहतर बनाकर रख सकते हैं। हमें इस बात के लिए जागरुक होना है कि हम स्वयं अगर थोड़ा-थोड़ा योगदान देेेंगे तो अपने शहर को बेहतर बना सकेंगे। हमें अपने परिवार, आस-पड़ोस को गंदगी को निर्धारित स्थान पर ही डालने के लिए जागरुक करना है।

उन्होंने कहा कि वे राजनीति में राजनीति के मायने बदलना चाहते हैं। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र में हरियाणा से मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह और पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने राजनीति में जनसेवा को ही ध्येय माना है। उन्हीं को प्रेरणा स्रोत मानकर वे भी राजनीति में जनसेवा करने आए हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि गुरुग्राम विधानसभा में वे चुनाव में उतरे हैं। सभी का सहयोग और समर्थन होगा, तभी आगे बढ़ पाएंगे। क्षेत्र के लोगों ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें पूर्ण समर्थन मिलेगा।

डीएलएफ फेज-1 के सी-ब्लॉक में गुरुग्राम को ग्रीन, क्लीन और फिट बनाने के सेवा प्रकल्पों पर उन्होंने लोगों से चर्चा की। इसे भी उन्होंने स्वच्छता की तरह से अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपना गुरुग्राम हर मायने में अव्वल रहे, इसके लिए शहर का ग्रीन, क्लीन और यहां के लोगों का फिट रहना भी जरूरी है। हम हरियाली बढ़ाएंगे, सफाई रखेंगे तो हम अच्छे वातावरण में फिट भी होंगे। बीमारियां हमसे दूर रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाकर ही हम अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading