फ्लैट वालों को व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन देने के लिए नवीन गोयल ने लगाई बिजली मंत्री से गुहार
फ्लैट वालों को व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन देने के लिए नवीन गोयल ने लगाई बिजली मंत्री से गुहार
-बिजली मंत्री से सोसायटी के फ्लैट्स में व्यक्तिगत बिजली मीटर लगाने की मांग
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। सोसायटियों में बने फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को बिजली संबंधी सुविधाओं के तहत व्यक्तिगत मीटर लगवाने की पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने बिजली मंत्री के समक्ष गुहार लगाई है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि इससे लोगों को सुविधा होगी।
नवीन गोयल ने बिजली मंत्र को पत्र लिखकर कहा है कि आपके नेतृत्व में बिजली विभाग द्वारा हरियाणा की तरक्की में दिए जा रहे योगदान व गांव-गांव में बिजली पहुंचाने के किये गए प्रयास सराहनीय हैं। हमारे आग्रह व क्षेत्रवासियों की मांग पर आपने पटेल नगर की 66केवी की जो विद्युत लाइन चालू थी, उसे पिछले दिनों हटाने का काम शुरू करवाया। इसके लिए हम आपके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि इस पत्र के माध्यम से आपके समक्ष गुरुग्राम वासियों के नए फ्लैट्स में बिजली के मीटर लगवाने की मांग है। नवीन गोयल ने कहा कि अगर एक प्लॉट पर चार मंजिल हैं और हर मंजिल पर 4 फ्लैट अलग-अलग बने हुए हैं तो सभी 16 फ्लैट पर मीटर देने की व्यवस्था की जानी चाहिए। अलग-अलग मीटर होने से बिजली की चोरी होने की संभावना पर भी रोक लगेगी। साथ ही साथ लोगों को इससे एड्रेस प्रूफ में भी मदद मिलेगी। जिन फ्लैट्स की रजिस्ट्री हो चुकी है, उन्हें तो जल्द से जल्द मीटर कनेक्शन दिए जाएं। नवीन गोयल ने विश्वास जताया कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला गुरुग्राम वासियों की इस मांग को प्राथमिकता से संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएंगे। प्रति फ्लैट एक मीटर की व्यवस्था करवाएंगे।
नवीन गोयल ने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने ना केवल बिजली आपूर्ति में सुधार किया है, बल्कि बिजली की छोटी-बड़ी लाइनों को बदलवाकर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि बिजली चाहे घरेलू या हो उद्योगों के लिए हो, 24 घंटे बिजली आपूॢत करके बिजली व्यवस्था में ऐतिहासिक कार्य बिजली मंत्री द्वारा किए गए हैं।
Comments are closed.