ज्ञानवापी में नमाज बन्द कर हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए – शंकराचार्य नरेन्द्रानन्द
ज्ञानवापी में नमाज बन्द कर हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए – शंकराचार्य नरेन्द्रानन्द
माता श्रृंगार गौरी के नियमित पूजा का वाराणसी न्यायालय का निर्णय सत्य की जीत
मुसलमानों को भी चाहिए कि सत्य को स्वीकार कर स्वयं आगे आए
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 1 फरवरी । श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज का अपने त्रिवेणी मार्ग स्थित माघ मेला शिविर में आगमन हुआ । यह जानकारी शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी बृजभूषणानन्द सरस्वती के द्वारा सांझा की गई।
इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूज्य शंकराचार्य महाराज ने कहा कि माता श्रृंगार गौरी के नियमित पूजा का वाराणसी न्यायालय का निर्णय सत्य की जीत है । न्यायालय को नियमित सुनवाई करते हुए ज्ञानवापी प्रकरण को पूरी तरह से निस्तारण करना चाहिए । मुसलमानों को भी चाहिए कि सत्य को स्वीकार करते हुए स्वयम् आगे आकर ज्ञानवापी में नमाज बन्द करके पूरा परिसर हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए । जिससे समाज शान्ति, सद्भाव और देश में एकता बनी रहे।
त्रिवेणी मार्ग स्थित माघ मेला शिविर में पधारने पर पूज्य शंकराचार्य महाराज का विश्वगुरु स्वामी करुणानन्द सरस्वती, स्वामी बृजभूषणानन्द सरस्वती, शशांक धर द्विवेदी, सुनील शुक्ल एवम् वैदिक विद्वानों द्वारा आरती एवम् स्वस्तिवाचन कर स्वागत किया गया ।
Comments are closed.