सांसद बनने पर महिलाओं के लिए गांवों में खोले जाएंगे निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर – नैना चौटाला
महिलाओं की आमदनी बढ़ाना मेरी पहली प्राथमिकता – नैना सिंह चौटाला
हिसार, 10 मई। जननायक जनता पार्टी केवल राजनीति ही नहीं करती बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी हुई है। जेजेपी अपने सामाजिक दायित्व को समझती है और उन्हें बखूबी निभाती है। यह बात हिसार लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कही। वे शुक्रवार को उचाना कलां हलके के गांव करसिंधु में उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़ से रूबरू थी। चुनाव प्रचार के दौरान उचाना पहुंची नैना सिंह चौटाला को महिलाओं ने सिर-आंखों पर बैठाया और पुष्प वर्षा से उनका जोरदार स्वागत किया। कड़ी गर्मी में भी भारी संख्या में महिलाएं नैना चौटाला के इंतजार में पलक-पांवड़े बिछाए खड़ी थी। नैना चौटाला गांव छातर, कुचराना कलां, बधाना, घोघड़िया सहित एक दर्जन गांवों में वोट मांगने पहुंची।
जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला ने कहा कि महिलाएं हमारे परिवार की नहीं बल्कि समाज की धूरी हैं और समाज की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी इस भूमिका को और बेहतर ढंग से तभी निभा पाएंगी, जब वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। नैना चौटाला ने सैकड़ों महिलाओं के बीच वादा किया कि सांसद चुने जाने के बाद वे हिसार लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर स्थापित करवाएंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे उद्योग लगवाकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इतना ही नहीं महिलाओं की भलाई में जिस भी प्रकार की मदद की जरूरत होगी, वे उनके लिए तत्पर रहेंगी।
नैना चौटाला ने आगे कहा कि उनका शुरू से ही प्रयास है कि महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बने। उन्होंने कहा कि हरी चुनरी चौपाल के दौरान महिलाओं से कई वादे किए थे और जब सरकार में जेजेपी की साझेदारी हुई तो महिलाओं के लिए राशन डिपुओं में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित हुई, जो कि महिलाओं को आगे बढ़ाने में अहम साबित हो रही है।
Comments are closed.