Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गठबंधन सरकार में महिलाओं की बल्ले- बल्ले: नैैना चौटाला

23

गठबंधन सरकार में महिलाओं की बल्ले- बल्ले: नैैना चौटाला
सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोक्स दिया जा रहा रही

पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण और बेटियों कोे तमाम सुविधा
फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार में महिला वर्ग की सबसे अधिक बल्ले-बल्ले हो रही है। मामला चाहे पंचायत चुनाव का हो या फिर महिला शिक्षा से लेकर महिला सुरक्षा को लेकर हो। हाल ही में आंेलंपिक तथा इसके बाद में पैरालंपिक , दोेनो ही विश्व स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में खासतौर हरियाणा की बेटियों ने अपने दमखम का परिचय कराया हैै। इसी प्रकार से पुलिस विभाग, अन्य सुरक्षा बल या सेेना की तीनो विंग, बेटियां हा क्षेत्र में आगे ही दिखाई दे रही है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता एवं बाढ़डा से जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने फर्रूखनगर की बालाजी कॉलोनी में जिला महामंत्री विरेंश हंस के निवास पर कहीं।

यहां आगमन पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के भक्त व पार्टी में विभिन्न पदों पर रह कर सेवा करने वाले वरिष्ट नेता स्व. ओम प्रकाश हंस के चित्र पर पुष्पपांजलि अअर्पित की और कहा कि चौधरी देवी लाल का परिवार सदैव इस प्रकार के कर्मठ पार्टी कार्यकर्ताओं और नेता का ऋणी रहेगा जो अपना पूरा जीवन हर कठिन दौर में भी चौधरी देवी लाल परिवार की हिम्मत को बढाने में सदैव अगृणी रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंध की सरकार सर्वजन हितार्थ कार्य कर रही है। जल्द ही प्रदेश सरकार पंचायत चुनावों को लेकर घोषणा करेगी।  इसके लिए मथन और कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के मन में शंका है कि गठबंधन सरकार बीच में ही बिखर जाएगी। लेकिन यह उनकी सोच मात्र तक ही सिमित है। वास्तविकता यह है कि गठबंधन की सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल हंसी खुशी जनता की सेवा करते हुए व्यतीत करेगी।

उन्होंने कहा कि जेजेपी का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। हर रोज पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में महिला पुरुष अन्य पाटिर्यों को छोड़ कर जेजेपी में आस्था जता रहे है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम, मौहम्मदपुर सहदपुर, फर्रूखनगर आदि जगह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। कार्यकर्ताओं से मन की बात करने के लिए उन्होंने विशेष अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह जेजेपी पार्टी की जनकल्याणकारी नितियों को जन जन तक पहुंचये ताकि लाभ पात्रों को उनके अधिकारों से कोई वंचित नहीं रख पाये। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी , राष्ट्रीय वरिष्ट उपाध्यक्ष अन्नत राम तंवर, महिला प्रदेशाध्यक्षा शीला भयाना, , जिला अध्यक्ष रिषीराज राणा, प्रधान विरेश हंस फर्रुखनगर, पवन शर्मा धनकोट, सुरजवती, बल्ले चेयरमैन मांकडौला, सोमबीर बाल्याण, राहुल हंस, रोहित हंस, धोलू हंस, पंकज, नितिन, हरीराम, धर्मपाल हंस, दलबीर धनखड, विपिन गुर्जर, तुषार यादव, दीपक यादव मौहम्मदपुर, सोनू सहरावत आदि मौजूद थे।
Attachments area

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading